
sidhi: SDM's order only, the contractor completely blocked the road
सीधी। शहर के गोपाल दास मार्ग में सूखा नाले पर पुल निर्माण के बाद एप्रोच रोड निर्माण को लेकर संविदाकार द्वारा मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है। मार्ग के दोनो ओर मिट्टी का ऐसा ढेर लगाया गया है की सायकल, बाइक तो दूर लोगों का पैदल तक निकलना मुश्किल हो रहा है। जबकि उपखंड अधिकारी गोपद बनास नीलेश कुमार शर्मा द्वारा आदेश जारी कर 10 जनवरी तक के लिए केवल भारी वाहनों जैसे बस ट्रक आदि पर प्रतिबंधात्क आदेश जारी किया गया था। लेकिन संविदाकार द्वारा एसडीएम के आदेश को तबज्जो न देते हुए मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है, जिससे पुराने बस स्टैंड से नवीन बस स्टैंड जाने वाले लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, सबसे अधिक दक्षिण करौंदिया मुहल्ले के रहवासियों को बाजार आने जाने में परेशानी हो रही है, उन्हें अब कॉलेज मार्ग से चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिसमें करीब तीन किमी से अधिक दूरी का सफर करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना द्वितीय चरण अंतर्गत शहर के गोपालदास रोड सूखा नाला में पुल निर्माण कार्य पूर्ण होने उपरांत एप्रोज रोड का निर्माण संविदाकार के द्वारा किया जा रहा है। निर्माण स्थल लालता चौक से तिराहा, न्यू बस स्टैंड के मध्य है, जिसके कारण भारी वाहन जैसे बस आदि के आवागमन होने से कई कठिनाईयों के साथ दुर्घटना होने की संभावना निर्मित होने की आशंका थी। जिसको मद्देनजर रखते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट गोपद बनास नीलेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर उक्त एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक यातायात सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये लालता चौक सीधी से तिराहा न्यू बस स्टैंड सीधी के मध्य बड़े वाहनों के आवागमन पर दिनांक 10 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी किया था।
------------
जबरन बाइक निकालने से बढ़ा हादसों का खतरा-
लंबी दूरी का चक्कर लगाने से बचने के लिए दक्षिण करौंदिया मुहल्ले के युवा एवं पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड की ओर बाइक से जाने वाले युवा जबरन मिट्टी का ढेर पार करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। लोगों का कहना है की संविदाकार द्वारा एसडीएम के आदेश का पालन नहीं किया गया है और मार्ग में इस तरह मिट्टी का ढेर लगाया गया है कि पैदल तक निकलना मुश्किल हो रहा है।
--------------
लोगों ने सुनाई समस्या-
फोटो नं.-एसडी 0218, केके शुक्ला।
........सूखा नदी पुल में एप्रोच मार्ग निर्माण के कारण मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है, जबकि बाइक आदि को निकलने की जगह दी जाने चाहिए, लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
केके शुक्ला, स्थानीय निवासी
-------------
फोटो नं.-एसडी 0219, प्रभात जायसवाल।
.........एसडीएम द्वारा केवल भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था, लेकिन संविदाकार द्वारा मनमानी पूर्वक सडक़ में मिट्टी का ढेर लगाकर मार्ग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
प्रभात जायसवाल, स्थानीय निवासी
------------
फोटो नं.-एसडी 0220, आशीष सोनी।
..........मार्ग में संविदाकार द्वारा लगाए गए मिट्टी के ढेर से कुछ युवा जबरन बाइक निकालते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है, बाइक निकलने की जगह देनी चाहिए, जिससे लोगों को चक्कर न लगाना पड़े।
आशीष जायसवाल, स्थानीय निवासी
------------
फोटो नं.-एसडी 0221, मोह.इजहार।
..........इस मार्ग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दक्षिण करौंदिया मुहल्ले के लोगों को है, बाजार आने के लिए उन्हें अब लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
मोह.इजहार, स्थानीय निवासी
--------------
छोटे वाहनों के लिए बहाल किया जाएगा मार्ग-
केवल बड़े वाहनों के आवागमन हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए हैं, मेरे पास भी शिकायत आई है कि मार्ग को पूरी तरह से बाधित किया गया है, नगर पालिका को आदेशित किया गया है की बाइक आदि के लिए आवागमन बहाल किया जाए।
नीलेश कुमार शर्मा, एसडीएम गोपद बनास
00000000000000000
Published on:
02 Jan 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
