
sidhi: Singrauli won the divisional level volleyball competition by de
सीधी। जिला एमेच्योर वालीबॉल संघ सीधी द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में सिंगरौली की टीम ने कब्जा कर लिया है। सतना व सिंगरौली टीम के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। लेकिन सिंगरौली की टीम सतना पर हावी नजर आई और सिंगरौली ने सतना को लगातार 2 सेटों में पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया।
डे-नाइट खेली जा रही इस प्रतियोगिता का समापन समारोह छत्रसाल स्टेडियम सीधी में हुआ। प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें रीवा, सतना, सिंगरौली, बैढऩ, उमरिया एवं मेज़बान सीधी की टीम रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफ ाइनल एवं फ ाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफ ाइनल मैच सतना और बैढऩ के मध्य खेला गया जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में सतना ने बैढऩ को 2-1 से पराजित कर फ ाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफ ाइनल भी काफी रोमांचक रहा, जो रीवा और सिंगरौली के बीच खेला गया, जिसमें सिंगरौली ने रीवा को 2-1 से पराजित कर फ ाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फ ाइनल मैच सतना एवं सिंगरौली के मध्य खेला गया, जिसमें सिंगरौली ने सतना को लगातार 2 सेटों में पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रशरण ङ्क्षसह चौहान उपस्थित रहे। जबकि अध्यक्षता जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रूद्र प्रताप ङ्क्षसह, अध्यक्षता नपा के उपाध्यक्ष दान बहादुर ङ्क्षसह ने की। मैच में निर्णायक की भूमिका मे संतोष सिंह नेशनल रेफ री उमरिया, सुनील सिंह नेशनल रेफ री रीवा, लाल बहादुर सिंह स्टेट रेफरी सिंगरौली, विनोद शर्मा स्टेट रेफ री सीधी रहे। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को ट्रॉफी एवं नक़द पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट स्मैशर एवं ब्लॉकर का पुरस्कार सिंगरौली टीम के सुसन सिंह को दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट सेटर का पुरस्कार सिंगरौली टीम के ही राजन वैश को तथा बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार अमित वैश को दिया गया। इस अवसर पर जिला एमेच्योर वालीबॉल संघ सीधी के अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया एवं प्रतियोगिता का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच संचालन राममणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रीवा टीम के ऑनर इंजी.आरबी सिंह, उप विजेता सतना टीम के ऑनर विवेक सिंह चौहान, बैढऩ टीम के ऑनर भूपेंद्र सिंह, उमरिया टीम के ऑनर विक्रम सिंह एवं विजेता टीम के ऑनर प्रकाश सिंह परिहार के प्रतिनिधि जीत सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी मुकुटधारी सिंह चौहान, तेजबली शर्मा, डीसी शर्मा, रवींद्र नाथ शुक्ला, द्वारिका सिंह चौहान, आदित्य सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, हरिशंकर पांडेय, दिलीप वर्मा, माखन मिश्रा, विनोद कर्चुली, प्रकाश प्रजापति, प्रवीण त्रिपाठी, डॉ.कार्तिकेय शुक्ला, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह, मंडलीक मिश्रा, जिला वालीबाल संघ रीवा के अध्यक्ष रमेश सिंह कर्चुली, भूपेंद्र सिंह, डॉ.पवन पांडेय सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
000000000000000000000000000000
Published on:
17 Apr 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
