सीधी। शहर के प्रमुख चौराहों, सोनांचल बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में रात को शराबियों तथा अराजक तत्वों की धमा चौकड़ी की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ.रविंद्र वर्मा मंगलवार की रात एक्शन मोड में दिखे। रात करीब 10.30 बजे वह कोतवाली पुलिस के साथ शहर के औचक भ्रमण पर निकले। इसकी शुरूआत शहर के सम्राट चौक से की। इसके बाद वह सोनांचल बस स्टैंड पहुंचे जहां, यहां टपरों, ठेलों व चाय-पान की गुमटियों आदि निरीक्षण किया। एसपी के पहुंचने की भनक लगते ही शराबी व अराजक तत्वों में भगदड़ मच गई। वो इधर-उधर किनारा काट लिये। काफी देर तक सोनांचल बस स्टैंड का जायजा लेने के बाद वह पैदल ही लालता चौक से होते हुए कोटहा मुहल्ला पहुंचे जहां, टपरा में चल रहे दो होटलों में दविश दी। यहां शराब पीते हुए तो कोई नहीं मिला, लेकिन स्थितियां बयां कर रही थी, कि यहां बैठाकर लोगों को शराब पिलाई जाती है। दोनों होटल संचालकों को कान पकडक़र उठक बैठक लगवाते हुए पूरे मुहल्ले में उनकी परेड करवाई और कान पकडक़र यह कहलवाया कि अब से होटल में बैठाकर शराब नहीं पिलायेंगे। कोटहा मुहल्ले के भ्रमण करते हुए एसपी डॉ.वर्मा टीसीपीसी मार्ग से वापस लालता चौक होते हुए सोनांचल बस स्टैंड पहुंचे।
————–
गुंडा बदमासों को दी चेतावनी-
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.वर्मा ने सार्वजनिक स्थलों में गुंडा बदमासों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सार्वजनिक स्थल में चाय पान के ठेलों व टपरों में कोई शराब पीते मिला तो उसकी खैर नहीं। शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग रात 10 बजे तक अपने घरों में चले जाएं। बाजार में दिखे तो पुलिस की सख्त कार्रवाई होगी।
————-
ठेला संचालकों को समय पर दुकानें बंद करने के निर्देश-
शहर के चौराहों, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अंडे, चना, नमकीन आदि के ठेले लगाने वाले व्यापारियों को चेतावनी देते हुए एसपी ने कहा कि रात 10.30 बजे तक अपनी दुकानें समेट लें। अपनी दुकानों के पास शराब न पीने दें और अराजक तत्वों का जमावड़ा न लगने दें। ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
पड़ैनिया व मड़रिया बायपास का भी किया भ्रमण-
सोनांचल बस स्टैंड से एसपी डॉ.रविंद्र वर्मा, डीएसपी नारायण ङ्क्षसह कुमरे, टीआई कोतवाली सतीष मिश्रा, एसआई योगेश मिश्रा सहित अन्य बल के साथ वाहन में सवार होकर गांधी चौक, अस्पताल तिराहा होते हुए पड़ैनिया, जोगीपुर तोरणद्वार, से बायपास मड़रिया होते हुए जमोड़ी तोरण द्वार भ्रमण करते हुए वापस लौटे। इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले ढावा में औचक निरीक्षण कर ढावा संचालकों को शराब न पिलाने की सख्त हिदायत दी।
—————
कोतवाली प्रभारी को सतत् औचक निरीक्षण के निर्देश-
भ्रमण के दौरान एसपी डॉ.वर्मा ने टीआई कोतवाली सतीष मिश्रा को शहर में रात को सतत औचक निरीक्षण के निर्देश दिये। कहा, शहर में कानून व्यवस्था स़ुदृढ़ रखें। सार्वजनिक स्थलों में अराजक तत्वों व शराबियों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बीच में मैं स्वयं औचक भ्रमण करूंगा, उस दौरान यदि अव्यस्था मिली तो आप पर कार्रवाई की जाएगी।
—————-
जारी रहेगा औचक निरीक्षण-
कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के मद्देनजर यह औचक भ्रमण किया गया है। बीच-बीच में यह औचक भ्रमण जारी रहेगा। रात 10.30 के बाद शहर में घूमने वाले अराजक तत्वों एवं शराबियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.रविंद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सीधी
0000000000000000000000000000