सीधी। जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मझिगवां बघवार में काम करने वाले फ ोरमैन इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रीवा जिले के रहने वाले प्रेमशंकर तिवारी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मझिगवां बघवार में फ ोरमैन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। गुरूवार को सुबह करीब 10 बजे जब वह ड्यूटी पर पहुंचे, आधे घंटे के बाद अचानक उन्हें उल्टी शुरू हो गई, और उनकी तबीयत बिगड़ती हुई चली गई। जिसकी वजह से उन्हें प्लांट के ही अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज करने के दौरान ही उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों द्वारा उन्हें आनन-फानन में सीएचसी रामपुरनैकिन के लिए रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्लांट के अस्पताल में जब उपचार के लिए प्रेमशंकर तिवारी को ले जाया गया तो वहां चिकित्सक उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण उनका तत्काल उपचार शुरू नहीं हो पाया और उनकी मौत हो गई। यदि उन्हें तत्काल उपचार सहायता मिल जाती तो शायद उनकी जान बच जाती। बहरहाल पीएम उपरांत उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
————
…….मेरे भाई प्रेमशंकर तिवारी की तबियत ड्यूटी के दौरान दौरान खराब हुई, उन्हे प्लांट के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां कोई चिकित्सक नहीं था, जिसके कारण ततकाल उपचार नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई। अब प्लांट प्रबंधन के अधिकारी कह रहेे हैं कि प्लांट के बाहर उनकी मौत हुई है। जांच की मांग पुलिस से की गई है।
भोले तिवारी, मृतक के भाई
———–
……….परिजनों के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बघवार के अंदर ही इंजीनियर की मौत हुई थी और प्रबंधन का कहना है कि इनकी मौत अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के बाहर हुई है। जिसमें कशमकश की स्थिति बनी हुई है फि लहाल हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही सारी बातें स्पष्ट हो पाएंगी।
सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी रामपुर नैकिन
0000000000000000000000