सीधी। पिछले दो दिन से आसमान में उमड़ घुमड़ रहे बादल रविवार की शाम जमकर बरसे। रविवार को जिला मुख्यालय सहित जिले भर में बारिश का दौर चला। जिले के मझौली विकासखंड अंतर्गत दर्जन भर से अधिक गांवों में तेज हवाओं के साथ घंटे भर झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में भी घंटे भर तेज बारिश का दौर चलता रहा। जबकि अन्य विकासखंडों में रिमझिम बारिश की जानकारी मिली है।
तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल जहां गिर गई वहीं खलिहानों में मिजाई के लिए रखी फसले भीग गई। अन्नदाता मौसम विभाग की चेतावनी एवं आसमान में छाए बादलों के कारण अपनी फसलों को सुरक्षित करने में जुटे हुए थे, लेकिन इतने कम समय में कोई खेतों से फसल काटकर खलिहान तक पहुंचा पाया तो कोई थोड़ी बहुत फसलों की मिजाई कर उसे घरों के अंदर सुरक्षित कर पाया। बारिश से हुई फसलों की नुकसानी के कारण अन्नदाता मायूस है, क्योंकि रवी की फसलों में की गई मेहनत पर प्रकृति ने पानी फेर दिया। मौसम का मिजाज देखते हुए अभी और अधिक बारिश की संभावना नजर आ रही है, जिससे किसान और अधिक चिंतित है।
————
एक घंटे लगातार हवा के साथ हुई झमाझम बारिश-
मझौली अंचल के ओडै़सा, गिजवार, सिलवार, पथरौला, सहिजनहा, नारो, पनिहा, दादर, सिरौला, सिरौली, चंदोहीडोल, रामपुर, बनियाटोला सहित डेढ़ दर्जन गांवों में शाम करीब 5 से 6 बजे तक तेज हवा के साथ एक घंटे लगातार हुई झमाझम बारिश के कारण किसानों की जहां खलिहान में रखी अरहर, चना, मसूर, अलसी, मटर आदि की फसल भीग गई। वहीं खेत में खड़ी फसलों गेहूं सहित अन्य दलहन तिलहन फसल को भी काफ ी नुकसान पहुंचा है। मौसम का रुख अभी भी साफ नहीं है, जिससे किसान ङ्क्षचतित हैं।
0000000000000000000