29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sidhi: पहाड़ का सीना चीरकर बनाया जाएगा सडक़ मार्ग

साढ़े आठ करोड़ की लागत से बनेगी 5.62 किमी लंबी सडक़-रामपुर नैकिन जनपद के केहेजुआ पहाड़ को काटकर होगा सडक़ मार्ग का निर्माण-अमिलहा से बड़ेसर पहुंच मार्ग का लोकनिर्माण विभाग करेगा निर्माण-खड्डी अंचल के एक दर्जन गांव के लोगों को जनपद मुख्यालय के लिए चक्कर लगाने से मिलेगी राहत

2 min read
Google source verification
sidhi: The road will be made by ripping the chest of the mountain

sidhi: The road will be made by ripping the chest of the mountain

सीधी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत एक दर्जन गांवों के लोगों को जनपद पंचायत मुख्यालय पहुंचने की दूरी को आसान बनाने के लिए केहेंजुआ पहाड़ की सीना चीरकर सुगम मार्ग तैयार किया जाएगा। 853.53 लाख की लागत से यह सडक़ मार्ग स्वीकृत किया गया है, जिसकी दूरी 5.62 किमी है। इस मार्ग के बनने से खड्डी अंचल के लोगों को जनपद तथा तहसील मुख्यालय जाने के लिए करीब 15 किमी की दूरी कम हो जाएगी। क्षेत्रीय विधायक शरदेंदु तिवारी की मांग पर गत 20 अप्रेल को लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 244वीं बैठक में अनुमोदित इस कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का टेंडर जारी किया जाएगा।
बताते चलें कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत खड्डी अंचल के लोगों को जनपद, तहसील, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य प्रशासनिक विकासखंड स्तरीय कार्यालयों के लिए रामपुर नैकिन का सफर करना पड़ता है। रामपुर नैकिन जाने के लिए अभी तक भंवरसेन होकर हत्था से चक्कर लगाते हुए रामपुर नैकिन पहुंचने का एक मार्ग था, जिसकी दूरी करीब 40 से 50 किमी थी। वहीं दूसरा मार्ग कुशमहर से सेमरिया होकर वाया चुरहट, रामपुर नैकिन जाना पड़ता था, जिसमें करीब 60 से 70 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। सोन नदी के खैरा घाट में पुल का निर्माण होने के बाद लोगों की मांग थी कि यदि केहेंजुआ पहाड़ काटकर खड्डी से अमिलहा गांव को जोड़ दिया जाए तो विकासखंड मुख्यालय की दूरी 15 से 20 किमी कम होने के साथ ही सेमरिया व हनुमानगढ़ अंचल में पहुंचना भी आसान हो जाएगा। अब उनकी मांग क्षेत्रीय विधायक की पहल पर पूरी हो गई है।
---------------
इन गांवों को होगा लाभ-
केहेंजुआ पहाड़ को काटकर अमिलहा से बड़ेसर पहुंच मार्ग का निर्माण होने से बड़ेसर, खड्डी, बजरंगगढ़, चौगनहा, मौरा, इटहा, बरौं, रिमारी, भुइयांडोल, मोहनी, रिमारी, जमुनिहा, धनहा सहित आस-पास के अन्य गांव के लोगों को विकासखंड पहुंचने में दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही हनुमानगढ़, खैरा, पोस्ता, अमिलहा सहित अन्य गांवों को लोंगों को खड्डी अंचल में जाने के लिए भी लंबी दूरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
---------------
पुलिस चौकी की दूरी भी होगी कम-
हनुमानगढ़ अंचल के करीब एक दर्जन गांव पुलिस चौकी खड्डी क्षेत्र में आते हैं। ऐेसे में यदि इस अंचल के लोगों को पुलिस चौकी में शिकायत करना होता था तो इसके लिए या तो भंवरसेन का चक्कर लगाकर जाना पड़ता था, या फिर सेमरिया होकर चक्कर लगाना पड़ता था। वहीं अपराधिक घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस को भी घटना स्थल तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था। लेकिन इस सडक़ मार्ग के बनने से 30 से 50 किमी की दूरी कम हो कर 10 से 15 किमी हो जाएगी।
----------------
टेंडर होने के बाद शुरू होगा निर्माण-
अमिलिया से बड़ेसर पहुंच मार्ग वाया केहेंजुआ पहाड़ को हाल ही में लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की बैठक में प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। अब इसका टेंडर जारी होगा। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
एनके परते, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सीधी
0000000000000000000000

Story Loader