सीधी। चुरहट थाने के पुलिस चौकी सेमरिया से चंद दूरी पर पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच कर खामियां निकालते हुए वसूली कर रहे पुलिसकर्मी लोगों को शंका हुई तो इसकी जानकारी सेमरिया पुलिस को दी गई। जब असली पुलिस पहुंची तो पता चला की नकली पुलिसकर्मी वाहनों की जांच एवं वसूली कर रहा है। उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वह कई जिलों में पुलिसकर्मी बनकर जांच करता रहा है, उसके विरूद्ध विभिन्न जिलों में करीब 9 अपराध दर्ज हैं।
नकली पुलिसकर्मी की पहचान उत्तर प्रदेश के अलेहाबसई थाना खोरागढ़ जिला आगरा निवासी सीताराम पिता रामजी सिंह सिकरवार (26) वर्ष के रूप में की गई है। वह मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक की वर्दी, बाइक में सायरन व अन्य दस्तावेज के साथ मिला है। चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक सेमरिया चौकी अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने पुलिस की वर्दी पहनकर रास्ते में आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर चेंकिंग के नाम पर फर्जी वसूली कर रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस की वर्दी के साथ-साथ बाइक में पुलिस का नेम प्लेट व सायरन मिला है।
————
आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज है 9 अपराध-
चुरहट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी पुलिस बनकर लोगों से पैसे ऐंठने के मामले में गिरफ्तार आरोपी सीताराम सिंह सिकरवार के खिलाफ इस घटना के पूर्व 9 आपराधिक मामले दर्ज हंै। मध्यप्रदेश के गुना जिले में 3 अपराध, सतना में 2, विदिशा, ग्वालियर, रीवा एवं सागर में 1-1 अपराध दर्ज है। यह सभी मामले नकली पुलिस बनकर लोगों से पैसे ऐंठने के बताये गए हैं।
————-
अवैध शराब कारोबारी थे निशाने पर-
आरोपी युवक ने पुलिस को अपनी कार्यशैली के बारे में बताया कि उसके द्वारा सबसे ज्यादा उन लोगों को निशाना बनाया जाता था जो गांव-गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार करते थे। आरोपी सीताराम सिकरवार की माने तो वह गांवों में जाकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों की पहचान करने के बाद उनके घर पुलिस की वर्दी लगाकर दबिस देता था और कार्रवाई का भय दिखाकर इनसे मन चाही राशि वसूल करता था।
———–
इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई-
आरोपी युवक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 419, 420, 170 एवं 171 के तहत चुरहट थाने में अपराध पंजबीद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
———–
सेमरिया पुलिस चौकी अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह पुलिस बनकर राहगीरों से अवैध वसूली कर रहा था। युुवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
अंजूलता पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी
0000000000000000000