सीधी। जिले के मझौली विकासखंड अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चमराडोल में बीट क्रमांक आर 1311 मे बाघ के पगमार्क मिले हैं। बाघ के पग मार्क मिलने के बाद विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहनेे के लिए विभाग द्वारा क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है, जिससे कि होने वाली जनहानि से बचा जा सके। इसके साथ ही जंगल की ओर जाने से मनाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस बडक़ाडोल में पूर्व महिला सरपंच पर बाघ ने हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघ व तेंदुआ के हमले से हो रही मौत के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। इसे देखते हुए संजय टाइगर रिजर्व द्वारा बाघों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बाघों के विचरण का लोकेशन लिया जा रहा है, जिससे कि बाघों के विचरण के संबंध में जानकारी मिलती रहे।
00000000000000