12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: दो ऑटो की टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफ र

Google source verification

मझौली। थाना क्षेत्र मझौली के मड़वास-मझौली मुख्य मार्ग में ग्राम सिरौली छांदा के पास दो ऑटो की टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। बताया गया कि मड़वास तरफ से सवारी लेकर एक ऑटो मझौली जा रहा था, जो सवारी चढ़ाने के लिए सिरौली मुख्य मार्ग में खड़ा था। ठीक उसी समय पीछे से एक ऑटो आकर जोर से टक्कर मार दिया, जिसमें दोनों ऑटो में बैठे सवारी एवं एक ऑटो चालक जो पीछे से टक्कर मारा है, घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी मझौली लाया गया, जहां 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य लोगों का इलाज मझौली अस्पताल में जारी है। घायल हुए मरीजों में इंद्रकली पति मथुरा प्रसाद गुप्ता 35 वर्ष दादर एवं सुहागवती पति सब्बे लाल गुप्ता 33 वर्ष भेडऱहाई सहिजनहा को सीधी रेफर किया गया है। जबकि कलावती पति राममिलन साकेत 45 वर्ष खड़ौरा, लल्लीबती पति छोटेलाल गोड़ 32 वर्ष रामपुर, सुनीता पति शिवसागर गुप्ता 36 वर्ष हिंगमनिया, सीताबाई पति कमलेश सिंह गोंड़ 32 वर्ष चंदोहीडोल, सुचिता पति अरुण कुमार त्रिपाठी 35 वर्ष हथगढ़, चित्रसेन पिता रामराज रावत 28 वर्ष दादर ऑटो चालक का उपचार मझौली में चल रहा है।
0000000000000000