
sidhi: Uniform distribution not done in urban schools, children reachi
सीधी। नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। ग्रामीण अंचलों की ज्यादातर स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म का वितरण किया जा चुका है, लेकिन शहरी अंचल के बच्चों को अब यूनिफार्म का वितरण नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंच रहे हैं। गरीब परिवार के बच्चे तो फटे पुराने कपड़ो में स्कूल जाने को मजबूर हैं। शासन स्तर से निर्देश था कि एक जुलाई के पहले स्कूली बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण करना सुनिश्चित कर लिया जाए, ताकि 1 जुलाई से बच्चे नए यूनिफार्म में स्कूल पहुंचे। इसी तारतम्य में कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा भी निर्धारित समय सीमा में बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण के निर्देश दिये गए थे, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण शहरी बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण नहीं हो पाया।
-------------
एनयूएलएम को थी जिम्मेदारी-
ग्रामीण अंचलों की स्कूलों में बच्चों के लिए नि:शुल्क यूनिफार्म वितरण की जिम्मेदारी मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन को थी। आजीविका मिशन द्वारा महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से यूनिफार्म तैयार करवाया गया। वहीं शहरी अंचल की स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म वितरण की जिम्मेदारी एनयूएलएम को सौंपी गई थी।
------------
पांचवीं-आठवीं के बच्चों के खातों में भेजी गई राशि-
शासन के निर्देशानुसार कक्षा 5वीं और 8वीं के बच्चों को यूनिफार्म के एवज में राशि खातों में भेजे जाने के निर्देश थे। इसके लिए बच्चों की सूची पहले ही मंगा ली गई थी, विभागीय अधिकारियों के अनुसार दो जोड़े यूनिफार्म के लिए बच्चों के खातों में राशि भी भेजी जा चुकी है। लेकिन ये बच्चे भी अभी यूनिफार्म में नजर नहीं आ रहे हैं।
------------
16 स्कूलें, 900 बच्चे-
नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत 16 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं संचालित हो रही हैं। इन स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा के बच्चों को छोड़ पहली से सातवीं तक करीब 900 बच्चे पंजीकृत हैं। पंजीकृत बच्चों को दो जोड़े यानि कुल करीब 1800 यूनिफार्म तैयार कर नि:शुल्क वितरण किया जाना था। लेकिन अब तक यूनिफार्म तैयार कर वितरण नहीं किया जा सका।
-------------
आठ समूहों को सौंपी गई है जिम्मेदारी-
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यूनिफार्म तैयार करने की जिम्मेदारी शहरी क्षेत्र के आठ महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपी गई है। इन्हें अप्रेल माह के शुरूआत में ही आवंटन कर दिया गया था। समूहों को 90 दिन में यूनिफार्म तैयार कर देना था। यानि तय समय-सीमा के अनुसार जून माह के अंतिम सप्ताह में यूनिफार्म तैयार हो जाना चाहिए था।
--------------
केस नंबर-1
पत्रिका द्वारा सोमवार की सुबह 11.30 बजे शहर के शासकीय प्राथमिक शाला कोतकला का भ्रमण किया गया, यहां स्कूल के सामने बच्चे खेलते मिले, वह रंग बिरंगे कपड़ों में थे। पूछने पर बच्चों ने बताया कि हमें अभी यूनिफार्म नहीं मिला है।
--------------
केस नंबर-2
पत्रिका द्वारा कलेक्टर आवास के पास संचालित शासकीय हाई स्कूल का दोपहर करीब 11.50 बजे भ्रमण किया गया। कक्षा में बैठी छात्राएं रंग-बिरंगे कपड़ों में थी, पूछने पर बताया कि हमें अभी यूनिफार्म नहीं मिला है, इसलिए घर के कपड़ों में ही आती हैं।
---------------
एक सप्ताह में हो जाएगा वितरण-
यूनिफार्म निर्माण की जिम्मेदारी शहरी अंचल के आठ महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपी गई है। निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। शासकीय माध्यमिक शाला मधुरी में वितरण भी किया जा चुका है। शेष स्कूलों में इस सप्ताह में यूनिफार्म वितरण कर दिया जाएगा।
संदीप मिश्रा, सिटी मिशन मैनेजर, एनयूएलएम नपा सीधी
----------------
फैक्ट फाइल-
*नगर पालिका सीधी क्षेत्र में स्कूलों की संख्या- 16
*यूनिफार्म के लिए बच्चों की संख्या- 900
*कुल यूनिफार्म वितरण किया जाना है- 1800
*यूनिफार्म तैयार करने के लिए आवंटित स्व-सहायता समूह- 08
000000000000000000000000000
Published on:
03 Jul 2023 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
