16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sidhi: ये कैसा अंतरराज्यीय बस स्टैंड, नल की टोंटियों में नहीं आता पानी, महिला व पुरूष प्रशाधन ताले में कैद

नवीन बस स्टैंड: सुविधाओं को मोहताज यात्री, वाहन संचालक भी परेशान-सुरक्षा व्यवस्था के नहीं हैं इंतजाम, दिन ढलते ही पसर जाता है सन्नाटा-केवल रीवा और सतना रूट की बसों का हो रहा ठहराव-उद्घाटन तो हुआ पर अभी तक नगर पालिका को नहीं हो पाया हैंडओवर, जिससे सुविधाएं नहीं हो पा रहीं विकसित-शहर के नवीन अंतरराज्यीय बस स्टैंड का हाल

3 min read
Google source verification
sidhi: What kind of interstate bus stand is this, water does not come

sidhi: What kind of interstate bus stand is this, water does not come

सीधी। मिनी स्मार्ट सिटी मद के तहत करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से सीधी शहर में नवनिर्मित अंतर राज्यीय बस स्टैंड का लोकार्पण तो आनन-फानन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हाथो 10 दिसंबर को करा दिया गया, लेकिन अभी तक बस स्टैंड नगर पालिका को हैंडओवर नहीं होने से यहां सुविधाएं विकसित नहीं हो पाई हैं, जिससे यात्रियों के साथ ही बस संचालकों को भी परेशान होना पड़ रहा है। नवीन बस स्टैंड में पेयजल सुविधा बहाल नहीं हो पाई है, महिला और पुरूष प्रसाधन कक्ष ताले में कैद हैं। प्रवेश मार्ग में नाली निर्माण का कार्य होने से आवागमन बाधित है, यहां अभी तक किसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है, शाम ढलते ही बस स्टैंड में सन्नाटा पसर जाता है।
-----------
पानी के लिए भटक रहे यात्री, शौंचालयों में ताला-
सर्वसुविधा युक्त नवीन बस स्टैंड होने के बावजूद यात्रियों एवं बस स्टाफ को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। दरअसल हैंडओवर की सारी प्रक्रिया होने के बाद भी नवीन बस स्टैंड हैंडओवर नहीं हो पाया है। जिससे न तो ट्यूबवेल चल पा रहा है, और न ही प्रसाधन कक्ष के ताले खुल पाए हैं। नगर पालिका की ओर से यहां कोई कर्मचारी भी अब तैनात नहीं किया गया है। यात्री टोंटी में पानी लेने जाते हैं और निराश होकर वापस लौट जाते हैं, पेयजल सुविधा बहाल नहीं होने से खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।
-----------
केवल रीवा-सतना की बसों का संचालन-
नवीन बस स्टैंड से अभी तक केवल रीवा-सतना के लिए बसों का संचालन हो रहा है, शेष अन्य रूटों के लिए चलने वाली बसें भी अभी नवीन बस स्टैंड में नहीं जा रही हैं। कुछ रूटों की बसों का संचालन पुराने सोनांचल बस स्टैंड से हो रहा है तो कुछ बसें अभी भी चौराहों से ही संचालित हो रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। बताया गया की अमिलिया, पटपरा, मऊगंज की ओर जाने वाली बसें सम्राट चौक से ही आवागमन कर रही हैं। वहीं सिंगरौली, कुसमी सहित अन्य ग्रामीण अंचलों के रूटों की बसों के साथ ही जबलपुर, नागपुर की ओर जाने वाली कई बसें सोनांचल बस स्टैंड से संचालित हो रही हैं, ऐसी स्थिति में यात्रियों को परेशानी हो रही है।
-------------
नाली निर्माण का कार्य होने से प्रवेश मार्ग बंद-
नवीन बस स्टैंड में प्रवेश मार्ग भी अभी बंद है। बताया गया की प्रवेश मार्ग में नाली का निर्माण होने से अभी इस मार्ग से आवागमन बहाल नहीं किया गया है, जिससे एक ही मार्ग से बसों का प्रवेश व निकासी हो रही है, जिससे कई बार जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही है।
-------------
..........नवीन बस स्टैंड आनन फानन में लोकार्पित तो कर दिया गया है, लेकिन अभी तक यहां सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। पेयजल की व्यवस्था नहीं है, महिला व पुरूष प्रसाधन में ताला लटका हुआ है।
बम्फोर्ट सिंह, उपाध्यक्ष वाहन श्रमिक संघ सीधी
------------
.........नवीन बस स्टैंड में सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं, अभी तक हैंडओवर की कार्रवाई न होने से नगर पालिका द्वारा कुछ नहीं किया जा रहा है। सभी रूटों की बसें भी नहीं आ रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
प्रदीप सिंह परिहार, अध्यक्ष कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ सीधी
-----------
.........नवीन बस स्टैंड मे न तो सुरक्षा संबंधी कोई व्यवस्था है, और न ही यात्रियों व बस स्टाफ के लिए किसी प्रकार की सुविधाएं। प्रशासन द्वारा बसों को यहां शिफ्ट करा दिया गया है, कई रूटों की बसें भी नहीं आ रही हैं।
वरूण सिंह, महामंत्री बस ऑनर्स एसोसिएशन सीधी
----------
..........नवीन बस स्टैंड में यात्रियों व बस स्टॉफ को काफी समस्याएं हो रही हैं, लोकार्पण के पहले सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे यात्री बस स्टैंड में आना कम हो रहे हैं।
मथुरा प्रसाद तिवारी, बस परिचालक
-----------
शीघ्र दुरूस्त कराई जाएंगी व्यवस्थाएं-
..........हैंडओवर होना न होना अलग विषय है। नवीन बस स्टैंड में यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं शीघ्र दुरूस्त कराई जाएंगी, साथ ही मुख्य रूटों की बसों का संचालन भी नवीन बस स्टैंड से सुचारू कराया जाएगा।
साकेत मालवीय, कलेक्टर सीधी
00000000000000000000000