28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

sidhi: युवती ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी युवक ने ब्लेड से काट दिया गला

गंभीर हालत में युवती का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार-बहरी थानांतर्गत धूतपुरा गांव का मामला-पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज

Google source verification

सीधी। प्रेम प्रसंग के मामले में युवती द्वारा शादी से इंकार करने पर युवक इतना आग बबूला हुआ कि युवती के घर पहुंच गया और ब्लेड से युवती का गला काट दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को परिजनों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बहरी थाना क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहरी थानांतर्गत पोखड़ौर निवासी दीपू रावत का बहरी थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीया युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनो दूर की रिस्तेदारी में आते हैं। सोमवार की शाम करीब 5 बजे युवती अपने घर के सामने कपड़ा धो रही थी, तभी अचानक दीपू रावत पहुंचा और युवती से बोला की मुझसे शादी करोगी की नहीं, युवती ने कहा की मेरे माता-पिता जहां शादी करेंगे वहीं करूंगी। इतने में दीपू रावत आग बबूला हो गया और जेब से ब्लेड निकालकर बोला कि नई ब्लेड लाया हूं, यदि तुम मुझसे शादी के लिए नहीं मानोगी तो तेरा गला काटकर जान से मार दूंगा, मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा। इतने में युवती ने हल्ला गुहार करना शुरू किया तो दीपू ने युवती का मुंह पकडक़र जान से मारने की नियत से उसका ब्लेड से गला काट दिया। तब युवती वहीं गिर गई और काफी खून निकलने लगा। इतने में युवती के माता-पिता व भाई-बहन दौडक़र पहुंचे तो आरोपी युवक मौके से भाग गया। परिजनों द्वारा युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
————–
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज-
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है, युवती द्वारा शादी से इंकार कर देने पर गुस्साये युवक ने युवती का ब्लेड से गला काट दिया, घायल युवती का उपचार चल रहा है। आरोपी युवक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
पवन सिंह, थाना प्रभारी बहरी
000000000000000000