
Sidhi young man trapped in Love Guru's website warn to leak data
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी शहर ( Sidhi Police ) अंतर्गत नौजवान युवकों को ( Love Guru) लव गुरू वेबसाइट के द्वारा जबरन पैसे ऐंठा जा रहा है। बताया गया कि पहले एक हैकर ने फोन किया कि आपने मेरी साइट पर रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको 500 रुपए देने पड़ेंगे।
डर कर युवक ने बैंक खाते में पैसे डाल दिए। जब पैसा हैकरों के खाते में पहुंच गया तो और पैसे की डिमांड करने लगे। न देने पर डाटा लीक कर देने की धमकी दी जा री है। डरा-सहमा युवक कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला
विमेन्द्र सोनी पिता संतलाल सोनी निवासी पटेलपुल ने कोतवाली थाना प्रभारी के नाम पर शिकायती आवेदन दिया है। पीडि़त ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9993769532 में अननोन नंबर 8348017017 से फोन आया। मोबाइल कॉलर ने कहा कि मैं लव यू फ्रेंड से लव गुरु बात कर रहा हूं। आपने हमारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया है।
जबकि मैंने किसी ऐसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। उनके द्वारा बोला गया कि आप रुपए हमारे बैंक अकाउंट में डलवा देंगे तो आपका डाटा नहीं लीक करेंगे। न देने पर आपका डाटा सार्वजनिक हो जाएगा। फिर मैं डरकर उसके खाते में पैसे डलवा दिए। कहीं फिर से हैकर द्वारा परेशान न किया जाए इसलिए शिकायत करता हूंं।
ये है अकाउंट नंबर
पीडि़त ने जो अकाउंट नंबर बताया है वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है। अकाउंट धारक का नाम सुभम दास है। अकाउंट नंबर-38705747542 है। ब्रांच का नाम हैदर पारा है। जिसका आएफएससी कोड एसबीआईएन 0014549 है।
Published on:
17 Sept 2019 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
