28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव गुरु वेबसाइट के चक्कर में फंसा सीधी का युवक, डाटा लीक करने की दी जा रही धमकी

हैकर पहले ऐंठ चुके है पैसे और अब कर रहे और डिमांड, कोतवाली थाना पहुंचे पीड़ित ने की शिकायत

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Sep 17, 2019

Sidhi young man trapped in Love Guru's website warn to leak data

Sidhi young man trapped in Love Guru's website warn to leak data

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी शहर ( Sidhi Police ) अंतर्गत नौजवान युवकों को ( Love Guru) लव गुरू वेबसाइट के द्वारा जबरन पैसे ऐंठा जा रहा है। बताया गया कि पहले एक हैकर ने फोन किया कि आपने मेरी साइट पर रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको 500 रुपए देने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: मारा गया 6.50 लाख का इनामी दस्यु सरगना बबुली कोल और उसका राइट हैंड लवलेश कोल

डर कर युवक ने बैंक खाते में पैसे डाल दिए। जब पैसा हैकरों के खाते में पहुंच गया तो और पैसे की डिमांड करने लगे। न देने पर डाटा लीक कर देने की धमकी दी जा री है। डरा-सहमा युवक कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: बाइक से जा रहे सेल्समैन पर गड़ासा से हमला, तड़प-तड़प कर हो गई मौत

क्या है मामला
विमेन्द्र सोनी पिता संतलाल सोनी निवासी पटेलपुल ने कोतवाली थाना प्रभारी के नाम पर शिकायती आवेदन दिया है। पीडि़त ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9993769532 में अननोन नंबर 8348017017 से फोन आया। मोबाइल कॉलर ने कहा कि मैं लव यू फ्रेंड से लव गुरु बात कर रहा हूं। आपने हमारी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया है।

ये भी पढ़ें: पिस्टल दिखाकर प्रेमी ने किया प्यार का इजहार, रिस्पांस नहीं मिला तो..

जबकि मैंने किसी ऐसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। उनके द्वारा बोला गया कि आप रुपए हमारे बैंक अकाउंट में डलवा देंगे तो आपका डाटा नहीं लीक करेंगे। न देने पर आपका डाटा सार्वजनिक हो जाएगा। फिर मैं डरकर उसके खाते में पैसे डलवा दिए। कहीं फिर से हैकर द्वारा परेशान न किया जाए इसलिए शिकायत करता हूंं।

ये है अकाउंट नंबर
पीडि़त ने जो अकाउंट नंबर बताया है वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है। अकाउंट धारक का नाम सुभम दास है। अकाउंट नंबर-38705747542 है। ब्रांच का नाम हैदर पारा है। जिसका आएफएससी कोड एसबीआईएन 0014549 है।