
Sindhi Cultural Committee Meeting
सतना. नववर्ष 2020 के शुभारंभ पर 5 जनवरी रविवार को सिंधी गीत गायन प्रतियोगिता का महासंग्राम सेमरिया चौक स्थित टाउन हाल में होने जा रहा। इसके लिए रविवार को सिंधी सांस्कृतिक समिति ने बैठक किया। इसमें सिन्धु आइडल- 2020 की जानकारी दी गई। बताया गया कि 4 जनवरी को सुबह 10 बजे से पहले चरण आवाज टेस्ट और 5 को सुबह 10 बजे दूसरा चरण रिहल्र्सल व शाम 5 बजे तीसरा चरण मुख्य कार्यक्रम होगा। आवाज टेस्ट, ऑडिशन श्री शाइन मैरिज गार्डन, सिन्धु विद्या मंदिर के पास व रिहल्र्सल तथा मुख्य कार्यक्रम टाउन हाल में होगा । प्रतियोगिता में सतना, मैहर, नागौद, जैतवारा के साथ प्रदेश के रीवा, कटनी, नरसिहपुर, भोपाल, शहडोल, बुढ़ार, कोतमा, सीधी के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। छत्तीसगढ़ से बिलासपुर, रायपुर और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, कानपुर के अलावा राजस्थान के अजमेर, नसिराबाद से भी प्रतिभागी भाग लेंगे। सिंधी गीतों पर आधारित यह प्रतियोगिता पांच वर्ग में होगी। जूनियर मेल, जूनियर फि मेल, सीनियर मेल, सीनियर फिमेल, सीनियर सिटीजन। इन पांच वर्ग में पहला, दूसरा, तीसरा पुरस्कार के अलावा अन्य प्रतियोगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र के साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। निर्णायक मंडल में सिंधी समाज के प्रख्यात कवि. गायक, गीतकार नारी लच्छवानी, परसराम नाथाणी, दिलीप लालवानी भोपाल से शिरकत करेंगे।
Published on:
30 Dec 2019 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
