
Singer Altaf Raja will be in Satna for cleanliness Awareness Drive
सतना। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018-19 के मद्देनजर सतना नगर निगम के आमंत्रण पर देश के मशहूर गायक अल्ताफ राजा 18 दिसंबर की शाम 7 बजे से दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। सोशल मीडिया में अल्ताफ राजा ने 'तुम तो ठहरे परदेशी, साथ क्या निभाओगे, सुबह पहली गाड़ी से घर को लौट जाओगे' और 'इश्क और प्यार का मजा लीजिए, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए' गीत गाकर सतना वासियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
हर गली में सुनाई देता था ये गाना
1997 में अल्ताफ राजा का हिट गाना तुम तो ठहरे परदेशी हर गली और घर में सुनाई देता था। एक वक्त था जब अल्ताफ राजा के एल्बम ने सभी को अपना दीवाना बना लिया था। 18 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने अपना कॅरियर शुरु कर दिया था। उन्होंने दुनिया के सामने अपनी गायकी का ऐसा हुनर दिखाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। इस एल्बम के गानों ने उन्हें रातों-रात सुपर-स्टार बना दिया।
कौन हैं अल्ताफ राजा
नागपुर में जन्मे अल्ताफ राजा की गिनती देश के बड़े 'कव्वाली सिंगर' के रूप में भी होती है। अपने पहले एलबम 'तुम तो ठहरे परदेसी' से लोकप्रियता के शिखर छूने वाले अल्ताफ राजा ने कई फिल्मों मे भी गाना गाया है। इनमें 'शपथ', 'यमराज', 'मदर' और 'घनचक्कर' प्रमुख फिल्मे हैं। मात्र 15 साल की उम्र से ही वे कव्वाली की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था.।
'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में
इस गाने की रातों-रात लाखों ऑडियो कैसेट बिकने के साथ इसे साल का सबसे पॉपुलर गाना भी माना गया था। सबसे ज्यादा ऑडियो कैसेट बिकने की वजह से ये गाना किसी हिंदी एलबम का ऐसा गाना बन गया था, जिसका नाम 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज किया गया था।
Published on:
15 Dec 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
