
सतना. एमपी के सतना में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में सांसद भी घायल हो गए. सोहावल जनपद के ग्राम खजुरहरा में सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह हादसा हुआ. भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया। जब अतिथि जाने के लिए खड़े हुए तो मंच धड़धड़ाकर गिर गया। हादसे में सांसद गणेश सिंह सहित छह लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बनी।
सांसद गणेशसिंह के बाएं पैर में हल्की चोट आई- जानकारी के अनुसार सांसद गणेशसिंह के बाएं पैर में हल्की चोट आई है। सूजन ज्यादा होने से अभी कच्चा प्लास्टर ही बांधा गया है।
जब अतिथि जाने के लिए खड़े हुए तो मंच धड़धड़ाकर गिर गया- गौरतलब है कि घुंघचिहाई मुख्य मार्ग से खजुरहरा तक 3 किमी सड़क बननी है। खजुरहरा में रविवार को इसके लिए भूमिपूजन का आयोजन किया गया था। समारोह के लिए मंचीय व्यवस्था आरईएस के अधिकारी और ठेकेदार ने मिलकर की थी। आयोजन में सांसद सिंह के उद्बोधन के बाद आभार प्रदर्शन के साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई। इसके बाद जब अतिथि जाने के लिए खड़े हुए तो मंच धड़धड़ाकर गिर गया। घटना में सांसद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, महामंत्री विवेक शुक्ला, मंत्री बेलाकली, सरपंच संजय सिंह समेत अन्य चोटिल हो गए।
जिस सड़क के लिए भूमिपूजन हुआ उसका शिलान्यास सीएम पहले ही कर चुके- लकड़ी के पाये ज्यादा वजन सह नहीं पाए और मंच टूट गया। घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बनी। यहां बता दें कि जिस सड़क के लिए भूमिपूजन हुआ उसका शिलान्यास सीएम पहले ही कर चुके हैं।
Published on:
05 Dec 2022 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
