11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ा हादसा, सांसद सहित छह लोग घायल, मच गई अफरा-तफरी

सतना में कार्यक्रम से अतिथि जाने ही वाले थे कि टूट गया मंच  

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Dec 05, 2022

satna_mp_ganesh_singh.png

सतना. एमपी के सतना में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में सांसद भी घायल हो गए. सोहावल जनपद के ग्राम खजुरहरा में सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में यह हादसा हुआ. भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया। जब अतिथि जाने के लिए खड़े हुए तो मंच धड़धड़ाकर गिर गया। हादसे में सांसद गणेश सिंह सहित छह लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बनी।

सांसद गणेशसिंह के बाएं पैर में हल्की चोट आई- जानकारी के अनुसार सांसद गणेशसिंह के बाएं पैर में हल्की चोट आई है। सूजन ज्यादा होने से अभी कच्चा प्लास्टर ही बांधा गया है।

जब अतिथि जाने के लिए खड़े हुए तो मंच धड़धड़ाकर गिर गया- गौरतलब है कि घुंघचिहाई मुख्य मार्ग से खजुरहरा तक 3 किमी सड़क बननी है। खजुरहरा में रविवार को इसके लिए भूमिपूजन का आयोजन किया गया था। समारोह के लिए मंचीय व्यवस्था आरईएस के अधिकारी और ठेकेदार ने मिलकर की थी। आयोजन में सांसद सिंह के उद्बोधन के बाद आभार प्रदर्शन के साथ ही कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई। इसके बाद जब अतिथि जाने के लिए खड़े हुए तो मंच धड़धड़ाकर गिर गया। घटना में सांसद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, महामंत्री विवेक शुक्ला, मंत्री बेलाकली, सरपंच संजय सिंह समेत अन्य चोटिल हो गए।

जिस सड़क के लिए भूमिपूजन हुआ उसका शिलान्यास सीएम पहले ही कर चुके- लकड़ी के पाये ज्यादा वजन सह नहीं पाए और मंच टूट गया। घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बनी। यहां बता दें कि जिस सड़क के लिए भूमिपूजन हुआ उसका शिलान्यास सीएम पहले ही कर चुके हैं।