19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश की 153 माध्यमिक स्कूल होगी स्मार्ट, डिजिटल क्लास रूम में पढ़ेगे बच्चे

सतना के तीन स्कूल योजना में शामिल, कम्प्यूटर,एलईडी टीवी व डिजिटल सामग्री खरीदने बजट आवंटित

less than 1 minute read
Google source verification
school_strika.jpg

डिजिटल क्लास रूम में पढ़ेगे बच्चे

सतना। भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की कार्य योजना 2022-23 में शुरू की गई डिजिटल पहल के अंतर्गत माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों को इ लर्निंग प्लेटफार्म से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इस योजना में प्रदेश की 153 माध्यमिक शालाओं को शामिल किया गया है। चयनित स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूप की स्थापना के लिए प्रति विद्यालय केन्द्र सरकार द्वारा 2.40 लाख रूपए की राशि आवंटित की गई है। जिसका उपयोग चिन्हित स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना के लिए डिजिटल सामग्री खरीदने के लिए किया जाएगा। आवंटन बजट से स्कूलों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने प्रति स्कूल दो डेस्कटाप कंप्यूटर, दो नग 63 इंच की एलईडी टीवी तथा दो सेट यूपीएस क्रय किए जाएगे। उक्त सामग्री कय करने का अधिकार जिला कलेक्टरों को दिया गया है जो जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्री क्रय कर सकेगे।जिले के तीन स्कूल होगे स्मार्ट

भारत सरकार द्वारा माध्यमिक स्कूलों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने की इस योजना में जिले के तीन माध्यमिक स्कूलों को भी शामिल किया गया है। इनमें माध्यमिक शाला लटागांव मैहर, माध्यकिम स्कूल इचौल तथा उचेहरा की शासकीय माध्यमिक शाला श्यामनगर शामिल है। चयनित स्कूलो को बजट उपलब्ध कराते हुए 31 दिसंबर तक सामग्री क्रय करने के निर्देश जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग को दिए गए हैं।

शिक्षकों को दी जाएगी डिजिटल शिक्षा की ट्रेनिंग

माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना के बाद कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने उन्हें इन स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। गांवों में पदस्थ्य सभी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक स्मार्ट क्लास के माध्यम से आनलाइन शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले उक्त तीन स्कूलों को शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने ट्रेनिंग सेंटर के रूप में उपयोग किया जाएगा।