
son nadi accident news in hindi
सीधी। मध्यप्रदेश का सीधी जिला हादसों के लिए जाना जाता है। अप्रैल माह में तो हर साल कुछ न कुछ जख्म देकर जरूर ही जाता है। ओवर हाल यदि दुर्घटनाओं की बात करें तो अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले वर्षों के घटनाक्रम पर नजर डाली जाए तो सामने आता है कि सीधी जिले के लिए अप्रैल माह हादसे भरा रहा है।
जहां गत वर्ष 2017 में अप्रैल माह में ही बस पलटने की अलग-अलग दो घटनाओं में आधा दर्जन लोगों को जिंदगी गवानी पड़ी थी। वहीं इस वर्ष भी अप्रैल माह हृदय विदारक गंभीर हादसे को अंजाम दे गया, इस तरह सोन नदी की रेत में खून बहा कि पूरे स्थल का रेत लाल हो गया।
केस-1: बस व ट्रक की भिडंत में तीन की मौत
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बाइपास क्रॉसिंग पर एक खचाखच यात्रियों से भरी बस एवं ट्रक में 11 अप्रैल को भिड़ंत हो जाने से बस सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 47 अन्य यात्री घायल हो हुए थे, जिनमें से छह की हालत गंभीर हो गई थी, आज भी वे घायल विकलांगता की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
केस-2: बस पलटने से तीन की मौत
10 अप्रैल 2017 को कैमोर पहाड़ के नीचे कोदौरा घाटी में 30 सीटर बस ओवरलोड होने के कारण पहाड़ नहीं चढ पाई, जिससे वे अनियंत्रित होकर पलट गई थी। बस में सवार तीन यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि 47 लोग घायल हो गए थे। 32 सीटर बस मे एक सैकड़ा यात्री सवार थे, जिस पर राज्य सरकार के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सीधी के प्रभारी आरटीओ शांति प्रकाश दुबे को लाइन अटैच कर दिया गया था।
केस-3: पांच लोगों की मौके पर मौत
चुरहट थानांतर्गत गत वर्ष 2017 में 26 सितंबर को वर्ष का सबसे बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। सोन नदीं के पुल के बीचों-बीच दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहनों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में घायलों को चुरहट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही दो को मृत घोषित कर दिया, 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान एक और गंभीर घायल की मौत हो गई।
केस-4: 21 लोगों की मौके पर मौत
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में बरातियों से भरा एक मिनी ट्रक रेलिंग विहीन पुल से नीचे गिरकर 100 फिट गहरी सोन नदी में समा गया। इस भीषण हादसे में जहां 21 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 15 गंभीर घायलों को बुधवार को रीवा रेफर किया जा चुका है। जबकि तीन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, तीन के स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण जिला चिकित्सालय से छुट्टी कर दी गई है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख: जताया। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है।
Published on:
18 Apr 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
