25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षमा कीजिए आपके द्वारा डायल किए गए नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा

पुलिस कंट्रेाल रूम के साथ कई थानों के टेलीफोन खराब, इमरजेंसी हेल्प लाइन नंबर भी नहीं लगते

2 min read
Google source verification
Telephone Identity and Office of Pride

Telephone Identity and Office of Pride

सतना. क्षमा कीजिए आपके द्वारा डायल किए गए नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा, यह आवाज तब सुनाई दी जब सतना के पुलिस कंट्रोल रूम का बेस लइन नंबर 223100 डायल किया गया। दूसरी बार डायल करने पर भी यही जबाव मिला। इसके बाद गुरुवार की रात कई थानों के लैंड लाइन नंबर पर फोन लगाकर पत्रिका ने यह जांचने की कोशिश की कि अगर किसी जरूरतमंद को नजदीकी थाना पुलिस की मदद लेनी हो तो कैसे मिलेगी। कुछ थानों में तो बात हुई लेकिन कई थानों के फोन खराब मिले। फिर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी डायल किए गए। लेकिन इन पर भी संपर्क नहीं हो सका। एेसे में सवाल काबिज होता है कि आखिर कोई पीडि़त व्यक्ति अगर आफत में हो तो उसे मद कैसे मिलेगी?
सेवा में नहीं है नंबर
पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 223100 को डायल करने के बाद जब जबाव सुन लिया तो थाना आजाक का नंबर 224893 डायल किया। इस पर जबाव मिला, क्षमा करें आपने जो नंबर डायल किया है वह सेवा में नहीं है। थाना अमरपाटन के नंबर 272235 में लंबी वीप आने के बाद फोन अपने आप कट गया। 8.30 बजे रात अमदरा थाना के नंबर 271234 पर फोन लगाया तो रिंग जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा। दूसरी बार में भी यही हाल रहा। बरौंधा थाना में 07670- 280011 पर फोन करने पर लगा ही नहीं।
एचसीएम से हुई बात
थाना सिविल लाइन के नंबर 223187 में फोन लगा और एचसीएम से बात हुई। इसके बाद धारकुण्डी थाना के नंबर 291515 पर फोन लगाया तो जबाव मिला कि नंबर सेवा में नहीं है। थाना जैतवारा का नंबर 274231 कई बार डायल करने पर लगा ही नहीं और न ही कोई संदेश सुनाई दिया। थाना जसो का नंबर 262225 अस्थाई रूप से सवा में नहीं होना बताया। कोलगवां थाना के नंबर 223219 पर एचसीएम से बात हुई। इसके बाद कोठी थाना का नंबर डायल करने पर फोन ही नहीं लगा। सिटी कोतवाली के नंबर 223255 और मैहर कोतवाली के नंबर 232047 पर एचसीएम से बात हुई।
ऑउट ऑफ आर्डर
मझगवां थाना का नंबर 263211 ऑउट ऑफ आर्डर बताया। रात 8.50 बजे नागौद थाना के नंबर 232224 पर रिंग जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद नयागांव थाना के नंबर 265324 पर एचसीएम से बात हुई। रामनगर थाना का नंबर 251099 लगा ही नहीं। रामपुर बाघेलान थाना में 271363 नंबर पर फोन लगाया लेकिन किसी ने उठाया नहीं। सभापुर थाना का नंबर 277324 ऑउट ऑफ आर्डर रहा। रात 8.55 बजे उचेहरा थाना का नंबर 269358 पर रिंग जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा।
डायल 100 रहा व्यस्त
रात 8.59 से 9.00 बजे तक डायल 100 पर तीन बार कॉल किया गया। तीनों पर यह नंबर व्यस्त बताया। चाइल्ड हेल्प लाइन के नंबर 1098 पर कॉल किया तो सर्वर एरर का मैसेज आकर फोन कट होता रहा। रात 9.02 बजे फायर ब्रिगेड के नंबर 101 पर फोन लगाया तो सभी लाइन व्यस्त बताता रहा। इसके बाद महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन लगाया तो फोन नहीं लगगा। फिर 1091 को डायल करने पर यह नंबर 0755- 2555250 पर फारवर्ड होकर फोन कट गया।