24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों के पैर के छाले देख राहत देने पहुंचे पुलिस कप्तान

भरपेट भोजन के साथ बांटे फल, झुलसे पैर देख चप्पलें उपलब्ध कराईं, बच्चों को दिए बॉटल और टिफिन

less than 1 minute read
Google source verification
SP arrived to give relief after seeing workers' foot blisters

SP arrived to give relief after seeing workers' foot blisters

सतना. पैदल आ रहे मजदूरों को राहत देने के लिए पुलिस कप्तान रियाज इकबाल अपनी टीम के साथ जिले के झुकेही बार्डर पर पहुंचे। मंगलवार को दोपहर से ही एसपी ने अपनी टीम के साथ के यहां से गुजर रहे पैदल और वाहन सवार मजदूरों को खाना मुहैया कराया। इसके साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों कै पैरों के छाले देख उन्हेें राहत देने के मकसद से चप्पल दी गईं ताकि तपती धूप में उनकी मुश्किल कुछ हद आसान हो सके। मजदूरों के साथ मौजूद रहे बच्चों को खाने के पैकेट के साथ डिफिन, पानी की बोतलें भी दी गईं। यह सब पुलिस ने मैहर क्षेेत्र के युवा व्यापारियों की मदद से किया है। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय आइपीएस हितिका वसल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा, कोतवाली मैहर टीआइ डीपीएस चौहान भी मौजूद रहे। पुलिस ने बार्डर से गुजरने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए उन्हें लगातार हाथ धोने की सलाह दी। इसके सााि ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी समझाया।