
SP arrived to give relief after seeing workers' foot blisters
सतना. पैदल आ रहे मजदूरों को राहत देने के लिए पुलिस कप्तान रियाज इकबाल अपनी टीम के साथ जिले के झुकेही बार्डर पर पहुंचे। मंगलवार को दोपहर से ही एसपी ने अपनी टीम के साथ के यहां से गुजर रहे पैदल और वाहन सवार मजदूरों को खाना मुहैया कराया। इसके साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों कै पैरों के छाले देख उन्हेें राहत देने के मकसद से चप्पल दी गईं ताकि तपती धूप में उनकी मुश्किल कुछ हद आसान हो सके। मजदूरों के साथ मौजूद रहे बच्चों को खाने के पैकेट के साथ डिफिन, पानी की बोतलें भी दी गईं। यह सब पुलिस ने मैहर क्षेेत्र के युवा व्यापारियों की मदद से किया है। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय आइपीएस हितिका वसल, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी मैहर हेमंत शर्मा, कोतवाली मैहर टीआइ डीपीएस चौहान भी मौजूद रहे। पुलिस ने बार्डर से गुजरने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए उन्हें लगातार हाथ धोने की सलाह दी। इसके सााि ही सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी समझाया।
Published on:
20 May 2020 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
