
crime
सतना. सराफा कारोबारी को सस्ता सोना देने का लालच देकर लाखों की ठगी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लेकिन मुख्य आरोपी अपने एक साथी के साथ अब भी फरार है।
पता चला है कि तीन मंदिर के पास उतैली में रहने वाले सराफा कारोबारी पंकज सोनी पुत्र शंकर सोनी की रिपोर्ट पर आइपीसी की धारा 420, 34 के तहत मामला कायम करते हुए कोटर थाना पुलिस ने जांच कार्रवाही शुरू कर दी थी। इसी मामले में सोमवार को सुग्रीव सिंह पुत्र चेतराम सिंह (25) निवासी उतैली, संदीप सिंह पुत्र राजधर सिंह (30) निवासी लौलाछ, उदयभान सिंह पुत्र रघुनााि सिंह (49) निवासी अबेर को गिरफ्तार किया गया है। अब मुख्य आरोपी जितेन्द्र सिंह निवासी बैरिहा व गौरव सिंह परिहार निवासी सिजहटा हाल उतैली की तलाश है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि जितेन्द्र ने सुग्रीव को बताया था कि उसके पास सोने का बिस्कुट है और उसे बेचना है। सुग्रीव ने अपने दोस्त पंकज को इसके बारे में बताया तो वह सस्ता सोना खरीदने के लालच में आ गया। १४ मई को पंकज को टिकुरी पेटोल पंप के पास बुलाकर उसे सोने का एक टुकड़ा दिया गया। जब उसने जांच कराई तो उसमें 72 प्रतिशत सोना निकला। पंकज ने 3 लाख रुपए देकर 16 मई को सोने का बिस्कुट लिया। इस बार उसे नकली सोना दिया गया। जब पंकज ने शहर के हनुमान चौक में शिव टंच वाले के यहां जांच कराई तो वह पीतल निकला। इसके बाद पीडि़त सराफा कारोबारी न कोलगवां थाना में रिपोर्ट कराई थी।

Published on:
19 May 2020 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
