20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवा से बदलता है भाग्य रुक्मणी मंगल प्रसंग का किया सुंदर वर्णन

नारायण सेवा संस्थान द्वारा सुभाष पार्क में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Jan 03, 2020

Srimad Bhagwat Katha organized by Narayan Seva Sansthan

Srimad Bhagwat Katha organized by Narayan Seva Sansthan

सतना. माता- पिता बुजुर्गों की सेवा सम्मान सबसे बड़ा धन होता है। और आज का युवा इस धन से वंचित होता जा रहा है। नव वर्ष में युवा यह संकल्प करें कि वे सदैव बुजुर्गों की सेवा सम्मान करेंगे। यह बाते बुधवार को नारायण सेवा संस्थान द्वारा सुभाष पार्क में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्रीधाम वृंदावन के कथा वक्ता डॉ. संजय कृष्ण सलिल ने कही । अगली कड़ी में उन्होंने भागवत के अनेक कथाओं का श्रवणपान कराया । मधुर सुरीले भजनो द्वारा संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बनाया। मुख्य रूप से रुक्मणी मंगल प्रसंग का सुंदर वर्णन श्रवण करवाया । कथा में अनेको श्रद्धालुओं ने शामिल होगर संपूर्ण कथा के दौरान भगवान के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान किया। अंत में कथा व्यास ने संपूर्ण राष्ट्र को अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की व मंगलमय आशीर्वाद दिया। मौके पर शंकरलाल नितिन खिलवानी समस्त परिवार व कथा प्रभारी हरि प्रसाद लढ्ढा, मंच संचालक निरंजन कुमार शर्मा, जिवेंद्र मिश्रा और सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।