scriptश्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान: श्रीकृष्ण विवाह का मंचन देखकर जमकर झूमे श्रद्धाल | Srimad Bhagwat : Seeing the wedding of Shri Krishna's wedding | Patrika News
सतना

श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान: श्रीकृष्ण विवाह का मंचन देखकर जमकर झूमे श्रद्धाल

कल भंडारे के साथ होगा समापन

सतनाNov 17, 2018 / 06:22 pm

Anil singh kushwah

Srimad Bhagwat : Seeing the wedding of Shri Krishna's wedding

Srimad Bhagwat : Seeing the wedding of Shri Krishna’s wedding

डेल्हा/सतना. श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के 6वें दिन गुरुवार को रुक्मिणी विवाह की कथा हुई। इसका सजीव मंचन देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। वे श्रीकष्ण के जयकारे लगाने लगे। कथावचाक प्रभाकरजी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण विवाह में सभी देवी देवता शामिल होकर आशीर्वाद दिया था। विवाह में सारा बृज खुशी से झूम उठता था। कथा सुनकर लोगों के हाथ पैर भी थिरकने लगे। लोग खड़े हो गए और दोनों हाथ उठाकर नाचने लगे। कथा का आज अंतिम दिन है। कल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
जसो रोड स्थित रामकुमार अग्रवाल के निवास पर भागवत कथा आयोजित की गई है। शुक्रवार शाम 4 बजे कलशयात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ। कलशयात्रा के बाद घट स्थापना, चौक पूजा व व्यास गद्दी का पूजन किया गगा। बद्री प्रसन्न जी विधिविधान से पूजा कराएंगे। बताया कि 23 नवम्बर तक रोजाना दोपहर ३ बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक कथा सुनाई जाएगी। आयोजकों ने भक्तों से पहुंच कर पुण्यलाभ लेेने की अपील की है।
इधर, मैहर में बाल आनंद उत्सव मेला का समापन
महाकाल स्कूल में आयोजित बाल आनंद मेले का समापन हो गया। इस दौदान हुए सांस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अशोक अवधिया, चूड़ामणि बढ़ोलिया, डॉ. अशोक बढ़ोलिया, राजेश बढ़ोलिया, विक्रम बढ़ोलिया, रवींद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन शशांक श्रीवास्तव ने किया। मेले में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान रचनात्मक मॉडल प्रदर्शित किए। बच्चों ने स्वनिर्मित व्यंजन, आकर्षक गेम, सामान्य ज्ञान, संगीत, नृत्य, नाटक, एकांकी, स्वास्थ, बेटी बचाओ, मतदाता जागरूकता, नशा उन्मूलन व साक्षारता से जुड़े प्रेरक नाटक प्रस्तुत किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो