
STF encamped to know the Naxal connection of Jassa
सतना. कुख्यात गांजा व शराब तस्कर के सीधे संबंध आंध्रा और ओडीशा से हैं। एेसा कहा जाता है कि इन दोनों जगहों पर गांजा का कारोबार नक्सल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए ही किया जाता है। एेसे में कोई शक नहीं कि जस्सा के नक्सल कनेकशन न हों। इसके अलावा टेरर फडिंग से जुड़े रज्जन तिवारी का भी जस्सा से गहरा ताल्लुक रहा और यह बात भी सामने आती रही कि दोनों ने दूसरे राज्यों में अपना मजबूत नेटवर्क बनाया है। जस्सा की इन्हीं लिंक को जानने के लिए एसटीएफ की एक टीम ने सोमवार को मैहर में डेरा जमा लिया है। जबकि इसके पहले शस्त्र फर्जीवाड़े की जांच के लिए सतना आई टीम के अफसरों ने रविवार को ही इस पूरे मामले को अपनी नजर से देखना शुरू कर दिया था। अब दूसरी टीम के अफसर बारीकी से जस्सा के हर कनेक्शन को जानने की कोशिश करेंगे।
साथी के साथ रिमांड पर जस्सा
कुख्यात बदमाश अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा के साथ पुलिस ने मनीष सिंह निवासी भुलनी, नृपेन्द्र सिंह पटेल निवासी चोरहटा रीवा, मोहित सिंह परिहार निवासी अमकुई, गुड्डू कुशवाहा उर्फ रामभान निवासी पोड़ी, चौरसिया पटेल उर्फ प्रभुदयाल पटेल निवासी भरेवा थाना बदेरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 94 किलो 300 ग्राम गांजा, 4 चौपहिया वाहन, 315 बोर के दो कट्टे, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, एक कारतूस, एक 6 राउंड रिवॉलवर, तीन जिंदा कारतूस समेत 2 करोड़ 12 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई थी। इसी मामले में पुलिस को आरोपी सुरेन्द्र पटेल खैरा व राजू उर्फ राकेश गुप्ता लुढ़ौती की तलाश है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सोमवार को अदालत में पेश कर दिए गए हैं। जहां से जस्सा और नृपेन्द्र को २९ जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और बाकरी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए गए।
सम्पत्ति की जांच शुरू
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह व जस्सा की चल अचल संपत्ति का ब्योरा जुआना शुरू कर दिया गया है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि कौन सी संपत्ति अवैध और वैध है। उन्होंने बताया कि सोमवार को एसडीएम नागौद ने इस संबंध में जांच शुरू करा दी है। इधर, आरोपियों के बैंक खातों का हिसाब भी जांचा जा रहा है। नृपेन्द्र्र के बारे में पुलिस को पता चला है कि वह ब्याज में रकम देता था और कई गरीबों की जमीन और मकान के दस्तावेज उसने अपने पास रखे हैं। उनके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है।
शहर कोतवाल भी टीम में शामिल
एसपी ने बताया कि कोतवाली मैहर टीआइ डीपीएस चौहान के साथ सिटी कोतवाली के निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को लगाया है। ताकि दोनों अधिकारी जस्सा और उसके साथियों से जुड़ी हर बारीक जानकारी निकाल सकें। पुलिस को उम्मीद है कि दो दिन के रिमांड में कई अहम जानकारियों पुलिस को मिलने वाली हैं जिन पर कार्रवाही के लिए पुलिस तैयार है।
अंदर पूछताछ, बाहर छापामारी
एसपी ने बताया कि जस्सा और उसके साथियों से पूछताछ के बाद इनके जो लोकल कनेक्शन मिले उनके यहां अलग अलग टीमें दबिश दे रही हैं। इसी के तहत एसपी रियाज इकबाल ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ एक बड़ह कार्रवाही गांजा तस्करों पर कराई है। एक सूचना पर मैहर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने सोमवार को सोनवारी टोल प्लाजा मैहर बरही रोड पर घेराबंदी की। जहां से बोलेरो पिकप वाहन एमपी 33 जी 1843 को पकड़ा गया। इस वाहन में सवार आरोपी अखिलेश उर्फ छोटू शिवहरे, शाहरुख खान उर्फ गुलाम खान एवं सुशील झा के कब्जे से 138 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने यहां धारा 8/20/27ए, 29 एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम किया है। इस कार्रवाही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से विजय सिंह सिंडे आसूचना अधिकारी, विजय कुमार शर्मा आसूचना अधिकारी, आरक्षक रवीन्द्र कुमार यादव, मनीष, सुरेश के अलावा निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान थाना प्रभारी मैहर, एसआइ एसके झारिया, एचएल मिश्रा, आरक्षक अनिल द्विवेदी, पंकज मिश्रा, शिवम तिवारी, अनिल सिंह की अहम भूमिका रही।
पौने दो लाख की शराब बरामद
जस्सा व उसके गिरोह से पूछताछ के बाद नागौद थाना पुलिस ने दो अलग अल कार्रवाही में पौने दो लाख की शराब के साथ अरोपियों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि अमरन नदी पुल के पास रहिकवारा में आरोपी विक्रम सिंह पुत्र छोटेलाल सिंह (22) निवासी बांधी मौहार थाना उचेहरा व लवी उर्फ उमंग सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह (30) निवासी ग्राम लोहरौरा थाना सिटी कोतवाली को गिरफ्त में लेकर इनके कब्जे से 6 पेटी में रखी 300 पाव अंग्रेजी शराब व एक मोटर साइकिल जब्त की गई है। इसी तरह ग्राम पिथौराबाद के पास नागौद उचेहरा रोड में घेराबंदी कर मोटर साइकिल एमपी 19 एमसी 2221 पर सवार आरोपी सचिन कुमार दाहिया पुत्र कैलाश प्रसाद दाहिया निवासी पिथौराबाद व राम किशोर गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता निवासी पोंडी पिथौराबाद को पकउ़ा गया। इनके कब्जे से भी 6 पेटी में 300 पाव शराब जब्त की गई।
Published on:
28 Jul 2020 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
