2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी से बोला, भाई-बहन की तरह रहना है तो रहो, बाकी शरीर में कोई दम नहीं

सीधी महिला डेस्क में पहुंचा अजीबों-गरीब मामला, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा पति से दिलवा दें दहेज में दिया गया समान

2 min read
Google source verification
Story of Sidhi Impotent young man: napunsakta ka treatment in hindi

Story of Sidhi Impotent young man: napunsakta ka treatment in hindi

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी शहर अंतर्गत सिटी कोतवाली थाने की महिला डेस्क में एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। बताया गया कि पहले युवती ने मन पसंद युवक के साथ सात फेरे लेते हुए जन्म-जन्मातर तक रिश्ते निभाने का वादा किया। इसके लिए विधिवत हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कार्यक्रम रचाया गया। जहां सभी नात-रिस्तेदारों ने आयोजन में शिरकत किया। लेकिन विवाह के चंद घंटों बाद जिंदगी में ऐसा मोड़ आया कि पति ने पत्नी के समक्ष आफर रखा कि अब हम पति-पत्नी न बनकर बहन-भाई बनकर जिंदगी गुजार सकते हैं।

यह आफर पत्नी को रास नहीं आया बल्कि वह ससुराल से अगली सुबह अपने मायके चली आई। फिर अपने माता-पिता से पति की कहानी बया की। जिसे सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए। अब पत्नी महिला प्रकोष्ठ पुलिस को आवेदन देकर शादी तोडऩे व दहेज में दी गई सामग्री को दिलाए जाने की गुहार लगाई गई है।

क्या है मामला
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शहर से महज दो किलोमीटर दूर एक गांव की निवासी युवती ने महिला प्रकोष्ठ पुलिस कोतवाली को आवेदन देकर बताई कि मेरी शादी चुरहट निवासी एक युवक से 19 नवंबर 2019 को विधिवत हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। विवाह के अगले दिन विदा होकर ससुराल गई, जहां तमाम रस्म अदायगी के बाद शाम को पूजा पाठ का आयोजन किया गया। रात्रि को पति जब कमरे में आया तब वह बेदम निकला। जिस पर युवती अपनी किस्मत को कोसती हुई रोने लगी।

पति का आफर पत्नी को नहीं आया रास
पत्नी को विलखते देख पति ने शांत कराते हुए सहानुभूति प्रदर्शित की। उसके द्वारा कहा गया कि अब हम लोगों की शादी हो गई है। मैं शरीर से कमजोर हूं इस कारण हम लोगों के बीच पति-पत्नी का संबंध तो नहीं रह सकता लेकिन तुम मेरे साथ भाई-बहन बनकर रहो। पर पत्नी को यह आफर रास नहीं आया। वह अपने पति के साथ न रहने का निर्णय लेकर अगले दिन मायके आ गई, अब वह महिला डेस्क प्रभारी को आवेदन देकर दहेज व उपहार स्वरूप दी गई सामग्री को वापस कराने की गुहार लगाई गई है।