26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के लक्ष्मण दास फेसबुक पर सिखा रहे स्मार्ट फार्मिंग के गुर,, 5 राज्यों के किसान ले रहे खेती-किसानी के टिप्स

नवाचार : यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा के किसान ले रहे खेती-किसानी के टिप्स, एफबी पर चार हजार फॉलोवर्स उठा रहे लाभ

2 min read
Google source verification
Story of Smart farming tricks in satna madhya pradesh

Story of Smart farming tricks in satna madhya pradesh

ज्योति गुप्ता @ सतना। दुनियाभर में सोशल मीडिया दिन दिनों प्रचार-प्रसार का मजबूत माध्यम बन रहा है। फेसबुक पर लोग पर्सनल फोटो, मैसेज, घूमने-फिरने और इवेंट जैसी जानकारी उपलब्ध कराते हैं। वहीं, शहर के हाइटेक किसान लक्ष्मणदास सुखरामनी लोगों के बीच एग्रीकल्चर टेक्निक का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जिसे किसान ही नहीं, बल्कि बहुत सारे लोग पसंद कर रहे हैं।

इंटीग्रेटेड आर्गेनिक फार्मिंग सिस्टम को प्रमोट करने वाले और कृषि के लिए कई अवॉर्ड हासिल करने वाले शहर के लक्ष्मण दास इन दिनों फेसबुक पर छाए हुए हैं। वे फेसबुक पर जुड़े चार हजार फॉलोवर्स को कृषि तकनीक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा के किसान उनके इस नए और अनूठे प्रयास का लाभ पूरी तरह से उठा रहे हैं।

बेस्ट माध्यम
इनका कहना है सोशल मीडिया का सही उपयोग किया जाए तो इससे हजारों लोग लाभान्वित होते हैं। मैंने खेती में समन्वय पद्धति पर कार्य किया। इसका मुझे बेहद लाभ मिल रहा है। मुझे लगा अगर मैं इस पद्धति से संबंधित जानकारी फेसबुक पर लोगों को उपलब्ध कराऊंगा तो उनका बहुत भला होगा। इस पद्धति से हम हर दिन पांच से दस हजार की कमाई कर सकते हैं।

चिरौंजी की खेती की पोस्ट हुई वायरल
हाल ही में लक्ष्मण दास ने अपने फार्म हाउस में चिरौंजी की खेती का सफल परीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में चिरौंजी की खेती की विस्तार से जानकारी पोस्ट की। खेती का तरीका, उत्पादन क्षमता, लागत, लाभ सबकुछ पोस्ट किया। इसे लोगों ने खूब शेयर किया। यही नहीं इस पोस्ट की वजह से चिरौंजी की खेती करने के लिए उनके पास लोगों की कॉल भी आने लगी। जो लोग फेसबुक पर उनसे जुड़े हैं वह समय-समय पर इनसे मैसेंजर, कॉल के लिए संपर्क कर जानकारी हासिल करते हैं।

सफल परीक्षण के बाद अपडेट करते हैं
लक्ष्मणदास ने बताया, वह अपने फार्म में पहले किसी भी नई फसल, टेक्नोलॉजी का परीक्षण करते हैं। जब उसमें सफलता मिलती है तो उस फसल को उगाने की जानकारी या फिर नई कृषि पद्धति की जानकारी लोगों के लिए फेसबुक पर अपडेट करते हैं। वह इंटीग्रेटेड ऑर्गनिक फॉर्मिंग पर कार्य करते हैं। इसलिए, एग्रीकल्चर, वेजिटेबल, फ्रूट्स नट्स, हेन फार्मिंग, डॉग फार्मिंग, मिल्क प्रोडेक्शन, वार्मा कमपोस्ट, वार्मी वाष्प, हाइडोफोनिक, प्याज भंडारण, नौ ग्रह वाटिका, किचन वेस्ट मैनेजमेंट, पशु पालन, फसल, वैराइटी, तादात, कीमत सभी तरह की जानकारी को फेसबुक पर ही उपलब्ध कराते हैं।

नए शोध को भी करते हैं एफबी पोस्ट
लक्ष्मणदास एग्रीकल्चर से संबंधित नवीन जानकारियों के लिए अक्सर विदेश जाते हैं। कई प्रोजेक्ट के लिए वहां शोध करते हैं। उस शोध के निष्क र्ष को भी एफबी पर शेयर करते हैं। इसी के साथ विदेशों में एग्रीकल्चर के क्षेत्र में क्या कुछ नया हो रहा है? इसकी जानकारी उपलब्ध कराते हैं। अब तक वह इजरायल, नीदरलैंड, हॉलैंड, दुबई, थाईलैंड, साउथ अफ्रीका, चाइना जैसे कई देशों का विजिट कर चुके हैं।