26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के इस शहर में दनादन हो रही चोरियां, तीन दिन में हुई तीसरी वारदात

मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने अलमारी में रखी दो लाख नकदी और जेवरात किया पार, भरहुत नगर की शिव कॉलोनी में शिक्षक के घर दिनदहाड़े चोरी

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

May 05, 2018

Story of Teacher's house theft in satna

Story of Teacher's house theft in satna

सतना। शहर में दनादन हो रही चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस को एक चोरी का सुराग नहीं मिल पाता कि दूसरी वारदात की सूचना आ जाती है। जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना इलाके के भरहुत नगर स्थित शिव कालोनी में रहने वाले शिक्षक के सूने घर शुक्रवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए घर की अलमारी में रखी नकदी व चोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए।

दिनदहाड़े हुई इस रहस्यमयी चोरी में शिक्षक के जान-पहचान वाले लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। चोरी की सूचना पर थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड लेकर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की।

ये है मामला
बताया गया कि शिक्षक राजेश त्रिपाठी उर्फ राजू सोहगौरा का परिवार रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शरीक होने चुरहट गया हुआ था। दोपहर करीब 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर बाउण्ड्रीवॉल फांदकर मेन गेट में पहुंचे और यहां का ताला चटकाते हुए सीधे बेडरूम में गए जहां अलमारी रखी हुई थी। बेडरूम का ताला चटकाने के बाद अंदर रखी अलमारी से 2 लाख 10 हजार नकदी, 3 तोला सोने के व आधा किलो चांदी के जेवर पार कर दिए। चोर कहां से आए और कहां फुर्र हो गए यह कोई नहीं देख पाया।

सूने घरों को बना रहे निशाना
हाल ही में शहर में हुई चोरियों का तरीका एक जैसा है। चोर उन घरों को निशाना बना रहे हैं जहां लोग ताला बंद कर शादी ब्याह के चलते रिश्तेदारी में जा रहे हैं। पुलिस की नाकामी से शातिर चोर एक घंटे के लिए सूने हुए घर में भी हाथ साफ करने में कामयाब हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शिक्षक राजेश त्रिपाठी का परिवार 28 अप्रैल से चुरहट में है और शुक्रवार को दोपहर १ बजे वे भी चले गए। सूने घर में शनिवार को चोरी हो गई। इसी तरह 2 मई को कोलगवां थाना इलाके के ही न्यू बांधवगढ़ कालोनी में माइंस इंजीनियर के घर लाखों की चोरी हुई थी। इंजीनियर परिवार सहित महज एक घंटे के लिए शादी समारोह शामिल होने गया इधर चोरों ने उसका घर साफ कर दिया।

घटनास्थल से 2 किमी दूर तक गया डॉग
लगातार दूसरे दिन बड़ी चोरी की वारदात सामने आने पर थाना पुलिस भी सन्न है। भरहुत नगर की पॉश कालोनी में चोरी की खबर से हरकत में आई पुलिस पूरे इंतजाम के साथ मौके पर पहुंची। चोरी सूंघने के लिए पुलिस ने डॉग को छोड़ा, जो घर के भीतर दाखिल होने के बाद बाहर आया और फिर दो किमी दूर सिद्धार्थ नगर प्राथमिक स्कूल तक गया। बताया जाता है कि मामले में अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस को पीडि़त शिक्षक के करीबियों पर शक है। चोरों ने कैश व गहने के अलावा किसी चीज को हाथ नहीं लगया और अन्य कमरों के ताले भी नहीं तोड़े।