23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिफॉर्म में न आने पर परीक्षा से वंचित होंगे छात्र, मैहर कॉलेज में नियमों की सख्ती

गत माह हुए छात्र आंदोलन के बाद विवेकानंद कॉलेज मैहर में नियमों की सख्ती दिखाई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Strictness of rules in government Vivekanand College Maihar

Strictness of rules in government Vivekanand College Maihar

सतना/ गत माह हुए छात्र आंदोलन के बाद विवेकानंद कॉलेज मैहर में नियमों की सख्ती दिखाई जा रही है। यहां अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए डे्रसकोड पहले से लागू हैै। ज्यादातर स्टूडेंट्स निर्धारित यूनिफार्म में ही आते थे, लेकिन कुछ बिना यूनिफार्म के भी दिख जाते थे। प्राचार्य डॉ. प्रभा पांडेय ने अब सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर स्पष्ट किया है कि सभी विद्यार्थी यूनिफार्म में महाविद्यालय पहुंचें अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला
उन्होंने जारी सूचना में यह भी हिदायत दी है कि यूनिफार्म में न आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। इसे लेकर कुछ विद्यार्थियों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नजदीक हैं, लेकिन नियमित कक्षाएं संचलित कराने की बजाय बेतुके नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कॉलेज में पहले भी स्टूडेंट्स ड्रेसकोड में आते थे। हमारी अन्य मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द ही पुन: आंदोलन शुरू किया जाएगा।

त्रुटियों पर उठ रहे सवाल
यूनिफार्म को लेकर कॉलेज प्राचार्य द्वारा जारी किए गए सूचना पत्र में कई त्रुटियां हैं। परीक्षा, अनुशासनात्मक जैसे कुछ शब्द गलत लिखे हैं, जिसे लाल घेरे में इंगित करते हुए विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।