सतना

निखिल तिवारी ने हाईस्कूल की स्टेट मेरिट में पाया 8वां स्थान, अगला लक्ष्य आईपीएस बनना

हाईस्कूल के 500 के पूणांक पर मिले 491 अंक

सतनाMay 16, 2019 / 05:35 pm

suresh mishra

Students Motivational story of Nikhil Tiwari mp board 10th result 2019

सतना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में स्टेट मेरिट में नौ छात्रों ने स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। इसमें हाइ स्कूल के सात और हायर सेकंडरी के दो विद्यार्थी हैं। इस बार हाइ स्कूल में बेटे और हायर सेकंडरी में बेटियों का दबदबा रहा। हालांकि समग्र परिणाम निराशाजनक है। हाइस्कूल में जिले के सिर्फ 45 फीसदी बच्चे पास हुए यानी 55 फीसदी फेल हो गए। वहीं हायर सेकंडरी में भी 41 फीसदी बच्चे फेल हुए हैं। हाइ स्कूल में जिले का कुल परिणाम 45.6 फीसदी रहा है, जिसमें 48.11 फीसदी छात्रों ने व 43.18 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की है।
आइपीएस का सपना
निखिल तिवारी सरस्तवी उमा विद्यालय नागौद के छात्र हैं। उन्होंने 491 अंक के साथ स्टेट मेरिट में 8वां स्थान हासिल किया है। पिता बुद्धिप्रकाश तिवारी 15 एकड़ के कास्तकार हैं और माता सावित्री तिवारी गृहिणी हैं। ग्रामीण माहौल में जीवनयापन करने वाले निखिल आइपीएस बनना चाहते हैं। उनका कहना है कि ग्रामीण भारत के बच्चों के सामने संघर्ष बहुत है। वे अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले दादी को देते हैं। कहते हैं कि सुबह उठकर पढ़ाई करता हूं, तो दादी चाय बनाकर देती हैं। इसके अलावा माता-पिता व गुरुजन को श्रेय देते हैं।
सफलता का मंत्र: कठिन परिश्रम, दादी रोज पढऩे के लिए जगाती थी।

Home / Satna / निखिल तिवारी ने हाईस्कूल की स्टेट मेरिट में पाया 8वां स्थान, अगला लक्ष्य आईपीएस बनना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.