
success story of Satna young DSP Neeraj Namdev
सतना। स्वामी विवेकानंद की पंक्तियां, किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आए तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं। कुछ ऐसी ही नौकरी होती है पुलिस की। ये मानना है परिवीक्षाधीन डीएसपी नीरज नामदेव का। वे वर्तमान समय में कोठी थाने की कमान संभाल रहे हैं। नीरज अपनी विशेष कार्य शैली के लिए इन दिनों पहचाने जाते हैं।
विधानसभा चुनाव-2018 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के कारण जिला मुख्यालय से लेकर गांव की गलियों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वे टेढ़ा से टेढ़ा कार्य घंटों की जगह मिनटों में कर देते हैं। हौसला तो ऐसा है जैसे पुलिसिंग नस-नस में भरी हो। एक चतुर अधिकारी की तरह सेकंड़ों में माहौल को भांप लेते हैं। निर्णय लेने में सबसे माहिर हैं। मैनेजिंग पावर किसी मैनेजर से कम नहीं है। उनके कार्य करने के डंग को सुनकर पुलिस विभाग के अधिकारी गौरांवित महसूस कर रहे हैं।
इस तरह नाम आया चर्चा में
नामदेव का नाम इसलिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने 2000 पुलिस सहायता कार्ड छपवाकर गांव-गांव जाकर बंटवाया। ये कार्य मतदान के दिन पूर्व किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए किया गया। ताकि पीडि़त व्यक्ति तत्काल पुलिस को सूचना देकर घटना होने से पहले ही रोक दे। पुलिस सहायता कार्ड पाकर ग्रामीण अत्यंत प्रसन्न दिखे। एक दिन पूर्व सभी पोलिंग पार्टियों से व्यक्तिगत मिलना, उनके भोजन पानी का इंतजाम करना, बाहर से आए पुलिस जवानों को सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराना, थाना प्रभारी के इस व्यवहार से पोलिंग पार्टी तथा बाहर से आए जवानों में जबरजस्त उत्साह दिखा। इस कारण सभी लोगों ने निर्भीक होकर कार्य किया। जाते-जाते सशस्त्र सेना के जवानों ने जमकर प्रशंसा की।
लगातार पीएससी में चयन
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2012 में आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के लिए नीरज नामदेव पिता मुन्नालाल नामदेव का चयन उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हुआ था। इससे पूर्व नीरज का चयन पटवारी 2008, हास्टल अधीक्षक, कनिष्ठ अभियंता पमरे, चार्चमैन आर्मी बेस वर्कशाप आगरा, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरई जिला सिवनी 2013 से लेकर 2017 तक प्रशिक्षण अधिकारी पद पर रह चुके। 2012 से 2016 तक लगातार पीएससी में चयनित हुए। 17 जनवरी 2017 को ज्वाईनिंग होने के बाद पुलिस एकादमी भोपाल में 14 महीने की ट्रेनिंग ली। फिर के बाद 18 जून 2018 को सतना में ज्वाइनिंग दी।
मिल चुके हैं पांच प्रशंसा पत्र
परिवीक्षाधीन डीएसपी एवं वर्तमान थाना प्रभारी कोठी नीरज नामदेव को अच्छी कार्यशैली और अच्छे आचरण के कारण डीआइजी रीवा रेंज अविनाश शर्मा और सतना एसपी संतोष सिंह गौर पांच प्रशंसा पत्र दे चुके हैं। अपने 5 माह के छोटे से कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते नीरज ने सभी का दिल जीत लिया। तुर्रा गांव में मतदान के दिन बेकाबू भीड़ को मैनेज करने के बाद पुलिस अधीक्षक और डीआइजी ने भी इनकी तारीफ की।
Published on:
12 Jan 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
