28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में आग लगने से मां के साथ दो बच्चे झुलसे, मौत की पुष्टि होते ही परिजन ने अस्पताल में की तोड़फोड़

घर में हुई आगजनी की घटना में मां और उसकी दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
News

घर में आग लगने से मां के साथ दो बच्चों की मौत, मौत की पुष्टि होते ही परिजन ने अस्पताल में की तोड़फोड़

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार की रात एक घर में अचानक हुई आगजनी की घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, मृतकों में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।


शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका

जानकारी के अनुसार, आगजनी की ये घटना शॉर्ट सर्किट के कारण होना मानी जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग भडक उठी, जिसकी चपेट में आकर हादसे के समय घर में मौजूद मां और उसके दो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो यहां करें शिकायत, ठगी की कीमत के साथ कोर्ट दिलाएगा मुआवजा


रेगजीन और फॉम से आग भड़कने की सूचना

पुलिस की जांच टीम की मानें तो शुरुआती जांच में आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट से होना लग रही है। हालांकि, आग के इतनी तेजी से भड़कने की वजह घर में रखे रेगजीन और फॉम भी हैं, जिनके आग पकड़ने के बाद एकाएक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बता दें कि, इस आगजनी में संध्या कुशवाहा और उसकी 8 व 3 वर्षीय बच्चों प्रियांशी और तनिष्क की जलने से दर्दनाक मौत हो गई है।


परिजन ने समय पर इलाज न देने का लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि, आगजनी की ये घटना देर रात को घटी है। घटना के बाद आग की चपेट में आए सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान गमगीन परिजन ने चिकित्सकों पर समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया। घटना कोलगवां थाना क्षेत्र की है। टीआई देवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे, जिसके बाद मामले की जांच शुरु की गई।

Story Loader