
Samar Jacket: Summer Jacket For Men Buy Jackets news in hindi
सतना. फरवरी के विदाई के साथ गर्मी का सीजन दस्तक देगा। ऐसे में जाहिर है युवक और युवतियां समर शॉपिंग भी शुरू कर देंगे। पिछले वर्षों की बात करें तो फरवरी की शुरुआत में ही गर्मी ने दस्तक दे दी थी। पर इस वर्ष फरवरी लास्ट मन्थ तक ठंड का असर देखने को मिलेगा। हालांकि शॉपिंग के लिए क्रेजी युवा अभी से समर शॉपिंग की तैयारी कर रहे हैं। शॉपिंग में जाने वाले लोग अब वेस्ट कोट, हाफ शर्ट, हल्के और काटन कपड़े की डिमांड कर रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक जो खरीदारी करता है वह चार माह आगे की सोचकर करता है। इसलिए वे ऐसे कपड़े पसंद कर रहे, जो आने वाले कल के लिए भी परफेक्ट हो। ऐसे में मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई डिजाइन और कलर के वेस्ट कोट उपलब्ध हैं। नेहरू जैकेट के पुराने स्टाइल को बदलते हुए नए पैटर्न के वेस्ट कोट मार्केट में आसानी से मिलने लगे हैं।
कॉटन का वेस्ट कोट चुनें
जाहिर तौर पर इस समय आप जो खरीदारी करेंगे, उसे गर्मियों के हिसाब से ही करेंगे। इस समय हैवी फैब्रिक या गर्म फैब्रिक का वेस्ट कोट चुनने से बचें। क्योंकि ये सर्दियों का फैब्रिक होता है। गर्मी के मौसम में पहनने के लिए जूट फैब्रिक के इस्तेमाल से बने वेस्ट कोट खरीदें। अभी का जो मौसम है, इसमें सुबह-शाम हल्की सर्दी है और दिन में गर्मी। ऐसे मौसम के लिए आप कॉटन से बने वेस्ट कोट चुनें। ये हल्की सर्दी से भी बचाते हैं और धूप के वक्त चुभते भी नहीं है। कॉटन से बने वेस्ट कोट की एक और खासियत यह होती है कि इसमें फिटिंग अच्छी आती है। पैंट-शर्ट के साथ इन्हें पहनना हो या कुर्ते के साथ दोनों पर ही इनकी फिटिंग और परफेक्ट आती है।
स्टाइल रखता है बरकरार
वेस्ट कोट की खासियत होती है कि इसे आप शर्ट और कुर्ते के साथ पहन सकते हैं। दोनों में वेस्ट कोट स्टाइलिश लुक देता है। यदि आप शर्ट या कुर्ते के कलर से अलग कलर का वेस्ट कोट पहनेंगे तो ज्यादा अच्छा लुक आएगा। वेस्ट कोट की शॉपिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
कूल और स्मार्टनेस के हिसाब के चुन रहे कपड़े
बॉयस हो फिर गल्र्स ये जो भी खरीदारी कर रहे हैं उसमें फैशन स्टाइल जरूर देखते हैं। बॉयज जहां स्मार्ट और कूल दिखने के लिए हाफ शर्ट, हाफ टी शर्ट को खरीदना पसंद कर रहे हैं वही गल्र्स भी कॉटन फेब्रिक में शूट, प्लाजो, ए लाइन ड्रेस के साथ खादी टॉप, क्रॉप टॉप और साडिय़ों की खरीदारी कर रही हैं।
Published on:
12 Feb 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
