19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रेंडशिप में संडे ने लगाए चार चांद

फ्रेंडशिप में संडे ने लगाए चार चांद

2 min read
Google source verification
 Sundays in the Friendship Four Moon

Sundays in the Friendship Four Moon

सतना। संडे की शाम दोस्तों के नाम रही। फ्रैंडशिप-डे पर युवाओं ने बेस्ट फ्रैंड के साथ टाइम एक्सपेंड किया। फ्रैंडशिप बैंड बांधा। पार्टी दी। जमकर मस्ती की। बच्चे भी पीछे नहीं रहे। पैरेंट्स ने भी बच्चों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया। पार्क, चौपाटी, रेस्टारेंट हर जगह युवाओं की गैदरिंग रही।

बाजारों में भी वे फ्रैंडशिप बैंड खरीदते दिखे। इतना ही नहीं सोशल साइट्स पर भी फ्रैंडशिप-डे की खुमारी देखते बनी। फेसबुक, मैसेंजर, वाट्सएेप पर युवाओं ने दोस्तों की तस्वीर के साथ संदेशात्मक विचार पोस्ट किया। स्टेटस भी दोस्ती सॉन्ग से फिल फुल रहे।

गॉशिप और एंजॉयमेंट

युवाओं ने इस दिन को बहुत अच्छे से सेलिब्रेट किया। सुबह से एक-दूसरे के घर में एकत्रित होकर एक-साथ समय व्यतीत किया। दिनभर गॉशिप और पुरानी यादों को ताजा करने का दौर चलता रहा। शाम के वक्त सभी वेल ड्रेसअप होकर चौपाटी, पार्कों और रेस्टारेंट की ओर रुख किया। साथ मिलकर इवनिंग स्नैक्स और डिनर को एंजॉय किया। घरों में पार्टी की गई। दोस्त के लिए खुद से उनका मनपसंद खाना बनाया गया। केक काटा गया। इसबीच जमकर सेल्फी और फोटो सेशन भी हुआ।

बेस्ट बैंड विथ बेस्ट गिफ्ट

बच्चे हों या फिर स्कूल, कॉलेज फ्रैंड्स सभी ने अपने बेस्ट फ्रैंड को बेस्ट बैंड के साथ बेस्ट गिफ्ट दिया। इसके लिए वे बाजारों में सुबह से शाम तक विजिट करते दिखे। एक से बढ़ एक फ्रैंडशिप बैंड की तलाश में जुटे रहे। बैंड बांधने के साथ ही सभी ने बेस्ट फ्रैंड्स को ग्रीटिंग कार्ड, फ्लावर, कोलाज फोटो फ्रेम, काफी मग और कस्टमाइज गिफ्ट दिए। शहर की कुछ फैमिलीज ने भी अपने बच्चों को इस दिन उनका मनपसंद गेम दिलाया और इस दिन को सेलिब्रेट किया।

चलो एक सेल्फी हो जाए

फ्रैंडशिप डे का उत्साह रामवन में भी दिखा। शहर से १५ किमी. दूर रामवन में यूथ आउटिंग करने पहुंचा। इस दौरान कुछ खास पलों को कैमरे में कैद किया गया।