20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद में गूंजा सतना में संग्रहायल स्थापित करने का मुद्दा

सांसद गणेश सिंह ने कहा लम्बे समय से कर रहा मांग मेरे क्षेत्र की हो रही उपेक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Museum :  करोड़ खर्च कर रिनोवेशन,   सैकड़ों नायाब कलाकृतियां फिर भी दर्शकों को तरस रहा संग्रहालय

Museum : करोड़ खर्च कर रिनोवेशन, सैकड़ों नायाब कलाकृतियां फिर भी दर्शकों को तरस रहा संग्रहालय

सतना। सांसद गणेश सिंह ने गुरुवार को संसद में बोलते हुए सतना में संग्रहालय स्थापित करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के चित्रकूट में जहां भगवान श्रीराम 11 वर्षों तक वनवास काल में रहे। मैहर में मां शारदा देवी की पवित्र पीठ है। बौद्ध कालीन भरहुत जहां उच्च उत्कृष्ट अवशेष मौजूद हैं। मुकुन्दपुर में विश्वस्तरीय व्हाइट टाइगर सफारी मौजूद है।

इन सभी स्थानों में लाखों लोग आते हैं। लेकिन जिले में एक भी संग्रहालय न होने के कारण पर्यटक जिले की प्राचीन विरासत नहीं देख पाते। इससे जिले मं पर्यटन को गति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि मैं लम्बे समय से सतना जिले में पर्यटन मंत्रालय से एक संग्रहालय स्थापित करने की मांग कर रहा हूं। लेकिन आज तक स्वीकृति नही हो पायी है।सांसद ने कहा की सतना विध्य क्षेत्र का एक प्रमुख पयटन स्थल है इसलिए जिले को जल्द से जल्द सग्रहालय की सौगात पर्याटन मत्रालय द्वारा दी जाए।