27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म बरसाती गैंग में नजर आएंगे MP के जीतेन्द्र, डाकुओं की समस्या पर आधारित है ये कहानी

विंध्य का कलाकार पहली बार दिखेगा 70 एमएम पर्दे में, दो सप्ताह के अंदर बरसाती गैंग रिलीज हो रही, खलनायक की भूमिका में दिखेंगे जीतेन्द्र दीक्षित

3 min read
Google source verification
The Real Story Of Terror Barsati Gang

The Real Story Of Terror Barsati Gang

राजेश धामी @ सतना। डकैतों की समस्या पर आधारित फिल्म बरसाती गैंग 70 एमएम बड़े पर्दे पर दो सप्ताह के अंदर देश के सभी थियेटरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में खलनायक की मुख्य भूमिका में विंध्य क्षेत्र के रंगमंची कलाकार जीतेन्द्र कुमार दीक्षित नजर आएंगे। बरसाती गैंग का पोस्टर गत दिवस लांच हो चका है। पत्रिका से एक मुलाकात में जीतेन्द्र दीक्षित ने बताया कि फिल्म बरसाती गैंग को शिव कुमार विश्वकर्मा ने डायरेक्ट किया है।

पाठकथा का लेखन निर्देशन कन्हैया एसव्ही ने किया है। इस फिल्म में काम मिलने का मुख्य कारण प्रकाश झा निर्देशित फिल्म जय गंगाजल में मिले काम के कारण आज मुझे फिल्मों में काम मिल रहा है। रंगमंच को जीवन समर्पित करने वाले जीतेन्द्र दीक्षित का कहना है कि तकनीकि खराबी न होती तो आज की तारीख में बरसाती गैंग फिल्म रिलीज हो गई होती। अब सभी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। पन्द्रह दिवस के अंदर फिल्म रिलीज हो जाएगी।

डकैत बरसाती पासी के जीवन पर आधारित
जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि बरसाती गैंग फिल्म प्रतापगढ़ के डकैत बरसाती पासी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म की सूटिंग प्रतापगढ़ व आसपास के कई गांवों में की गई है। फिल्म में ठाकुर भैरव सिंह का पात्र मैने निभाया है। गांव के दमदार ठाकुर की भूमिका में पूरी तरह डूबने का प्रयास किया है। हमारे चाहने वालों को मैने पूरा खुश करने का प्रयास किया है। फिल्म में दो गीत हैं जिसमें राई व मुजरा को नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। संगीतकार व गायकों में नए कलाकारों को निर्माता व निर्देशक ने चांस दिया है। इस कारण हर कलाकार ने अपना सर्वश्रेष्ष्ठ प्रदर्शन किया है।

रंग मंचीय कलाकारों को पृथ्वी का विशेष सहयोग
जिले के बीस से अधिक रंगमंचीय कलाकारों को आगे बढ़ाने में पृथ्वी आयलानी का विशेष योगदान है। उनमें मैं भी शामिल हूं। पृथ्वी जी व्यापारी के साथ-साथ खुद एक कलाकार हैं। उन्ही के कारण जिले के कई रंगमंचीय कलाकारों का संघर्ष जारी है।

डॉक्टर के भाई का पिता का रोल
बरसाती गैंग में मेरे अलावा विंध्य के एक और कलाकार ने भी अभिनय किया है। जिले के प्रतिष्ष्ठित चिकित्सक पीडी पटेल के छोट भाई डॉ. नत्थू लाल पटेल ने बरसाती पासी डाकू के पिता का रोल निभाया है। तीन घंटे की फिल्म में दर्शकों को बांधने के लिए डायलाकों के अलावा बैक ग्राउंड़ म्यूजिक का विशेष उपयोग किया है।

जय गंगाजल में अभिनय
जीतेन्द्र दीक्षित ने बताया कि बीते 25 साल से रंगमंच के साथ फिल्मों में काम कर रहा हूं। बीते वर्ष प्रकाश झा निर्देशित फिल्म जय गंगाजल में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल किया था। उनका कहना है कि मेरे पिता स्व. बद्री प्रसाद दीक्षित मेरे प्रेरणास्त्रोत हैं। वे भी देश के ख्यातिलब्ध कवियों में थे। मैंने आज से 25 वर्ष पहले 1988 से अपना जीवन रंगमंच से प्रारंभ किया।

कई नाटकों में किया काम
प्रारंभ में चन्द्र शेखर आजाद की झलकियां को डायरेक्टर टीपी शर्मा के डायरेक्शन में प्रस्तुत किया था। इसके बाद गधे की बारात, ताजमहल का हेण्डर, होइहें वही जो राम रचि राखा समेत कई नाटकों व लघु कथाओं में भी काम किया। अशोक मिश्रा द्वारा निर्देशित टपरा टाकीज फिल्म बनकर तैयार है। यह फिल्म सतना में बनी है। इसमें निगेटिव रोल में हूं।

यहां-यहां हो चुकी है शूटिंग
इसकी शूटिंग रामवन, मैहर, माधवगढ़ किला, डिग्री कॉलेज समेत जिले के कई प्रसिद्ध स्थानों पर हुई है। लघु कथा में नेता तुम्हिहो कल के 13 मिनट की है। इसका निर्देशन डॉ. एनएल पटेल ने किया है। इसमें कलाकार डॉ. राकेश सोनी, कुमार आर्यन, डॉ. एनएल पटेल के साथ मैने अभिनय किया है। निर्मला प्रोडेक्शन के मालिक व प्रोड्यूसर पृथ्वी आयलानी ने निर्देशक व अशोक मिश्रा के साथ मिलकर जिले के लिए अच्छी फिल्म टपरा टाकीज बनकर तैयार है।

ये भी पढ़ें

image