24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यस्तरीय खेल में दिखाएंगे दम खिलाड़ी

किक बॉक्सिंग के लिए 28 और वुशू के लिए 18 का चयन

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Jyoti Gupta

Oct 01, 2019

The state-level school sports kick boxing and Wushu events

The state-level school sports kick boxing and Wushu events

सतना. शहर में कराते के प्रति बच्चों में रुझान बना हुआ है। जिले के खिलाड़ी कराते में शहर का नाम बराबर रोशन कर रहे हैं। राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा किक बॉक्सिंग और वुशू स्पर्धा पांच अक्टूबर तक जबलपुर में होने जा रही है। इसमें जिले के किक बॉक्सिंग के 28 खिलाड़ी व वुशू के 18 खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। ये सभी सोमवार को जबलपुर के लिए रवाना हुए। शिहान गुड्डू कनौजिया व वुशू कोच शैलेंद्र शर्मा, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नागौद के कराटे कोच विजय वर्मन के नेतृत्व में टीम जबलपुर के लिए रवाना हुई। जिला खेल अधिकारी मीना त्रिपाठी, जीतू शर्मा, सेन्सई चाहत केशरवानी व कमला नेहरू स्कूल के प्रिंसिपल मुनेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को अग्रिम जीत की बधाई दी।
खिलाड़ी प्रीति साहू, खुशबू साहू, शर्मिला रजक, सेानाली सिंह चौहान, विभा कोरी, नंदिन सिंह, संप्रदा गर्ग, प्रतिभा बुनकर, अंजना सिंह, यशस्वी सिंह, श्रुति सिंह, आरती केवट, समृधि विश्वकर्मा, रूबी रजक, आकांक्षा चौधरी, बरखा वर्मा, गीतांजलि प्रजापति , सविता बुनकर, स्पर्धा गोस्वामी, शिवानी कुशवाहा, प्रीति कुशवाहा, कृष्ण कुमार, अनुभव तिवारी, अनाक्षित सिंह, अर्चित विश्वकर्मा, दीपक सिंह बघेल, शुभम सिंह, मो. जिसान, प्रवीण साहू, वीर बहादुर सिंह, आयुष विश्वकर्मा, अमरदीप सिंह, सोम गुप्ता, प्रिंस मिश्रा, आयुष सिंह, अर्पित सिंह, वैभव, आयुष, हिमांशु, आकाश, मयंक, नरुल, अलय, रोहन, प्रिंस जबलपुर के लिए रवाना हुए।