
The trend of sharing the shadow saree picks in social media
सतना. भारतीय परिधान साड़ी हर किसी को पसंद आता है। पर फैशन और आधुनिकता के चलते इधर कुछ समय से महिलाएं वेस्टर्न ड्रेस को प्रिफर करने लगी थी। पर अब फिर से साड़ी का दौर आ गया है। शादीशुदा महिलाएं तो पहन ही रही हैं। पर गल्र्स भी डिफरेंट फंक्शन में स्टाइलिश डिजाइन साड़ी पहन कर जाने लगी हैं। सिंपल के साथ अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए सिटी गल्र्स और लेडीज अलग-अलग पैटर्न की साड़ीज कैरी करना पसंद कर रही हैं। असर यह है इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप की डीपी भी गल्र्स और लेडीज की साड़ी पहने हुए फ ोटोज नजर आ रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि इन दिनों चल रहे साड़ी ट्विटर ट्रेंड के कारण हो रहा है। सेलिब्रिटीज की तर्ज पर साड़ी चैलेंज का ट्रेंड सिटी गल्र्स और लेडीज पर सेलिब्रेटीज की तर्ज पर इन दिनों चल रहा है। इसमें साड़ी पहनकर साड़ी की खूबसूरती और साड़ी पहनने के बाद लगने वाले अनुभवों को साझा किया जा रहा है। इस ट्रेंड में सोनम कपूर, तापसी पुन्नू, राधिका आप्टे जैसी कई बड़ी एक्ट्रेस शामिल हो चुकी हैं। इसी तरह सिटी गल्र्स भी साड़ी में खुद की फ ोटोज को शेयर करते हुए साड़ी से जुड़े कैप्शन भी स्टेटस और पोस्ट पर मेंशन कर रही हैं। साड़ी में भी गॉर्जियस लुकसिटी गल्र्स प्रतिभा अरोरा का कहना है कि अब साड़ी में भी गॉर्जियस लुक पाना काफ ी आसान हो चुका है। इसका कारण तरह- तरह के पैटर्न में ब्लाउज की स्टिचिंग है। बोट नेक, हाफ स्लीव्स कट, ऑफ शोल्डर, वन साइड डाउन और रफ ल्स पैटर्न में कई तरह के ब्लाउज साड़ी में भी अट्रैक्टिव लुक देने का काम करते हैं। ऐसे में किसी भी फ ंक्शन में प्लेन साड़ी मात्र ओपन हेयर में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देती है। इसके साथ ही अब साड़ी पूरी तरह से तैयार हो कर आती है। ऐसे शुरू हुआ ट्रेंड इन दिनों हर सेलिब्रेटीज, पॉलिटिशियन और प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटी द्वारा साड़ी पहनकर इसकी खूबियों को बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर साड़ी का ट्रेंड काफ ी चल रहा है। इसके गल्र्स और लेडीज जहां अब तक सिर्फ ट्विटर पर पोस्ट करके साझा कर रही थीं, वहीं अब इसके फेसबुक वॉल और स्टेटस के साथ, वॉट्सएप स्टेटस में पोस्ट किया जा रहा है।
Published on:
09 Aug 2019 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
