
The truck driver was robbed by shooting in the Baghdara valley
सतना. दस्यु प्रभावित बगदरा घाटी में लंबे अर्से बाद फिर से एक गंभीर वारदात हुई है। रात के अंधेरे में बदमाशों के एक गिरोह ने गोली चलाते हुए ट्रक लेकर जा रहे चालक व खलासी को लूट लिया। गनीमत रही कि बंदूक की गोली से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। खबर पाते ही नयागांव और मझगवां थाने की पुलिस रात को सक्रिय हो गई थी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव भी इसी सिलसिले में चित्रकूट पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई और फिर थाना प्रभारी संतोष तिवारी को कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
रास्ते में रोका ट्रक
पता चला है कि मटर लेकर प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक सीजी 04 एलक्यू 8424 को बगदरा घाटी में बटोही मोड़ के पास जंगल की ओर से आए बदमाशों ने राक लिया। मंगलवार की रात करीब साढ़े १० बजे ट्रक रोकने के बाद इसके चालक शेर मोहम्मद (26) व खलासी रफीक मोहम्मद (25) दोनों निवासी नूंह जिला मेवात हरियाणा से मारपीट कर बदमाश लूटपाट करने लगे।
छाती को छूकर निकली गोली
बताते हैं कि बदमाशों ने ट्रक चालक व खलासी को लूटने के दौरान दहशत फैलाने के मकसद से कट्टे से गोली चलाई। गोली रफीक की छाती को छूकर निकल गई। उसे मामूली खरोंच आई है। बदमाशों ने करीब ४ हजार रुपए और एक मोबाइल फोन लूटा है। जबकि पुलिस अधिकारी नकद रकम ११०० रुपए बता रहे हैं। घटना के दौरान खलासी जान बचाकर चित्रकूट की ओर भागा और ट्रक लेकर उसका चालक मझगवां की ओर आया। जख्मी खलासी का इलाज जानकीकुण्ड अस्पताल में कराया गया है।
संदेहियों की धरपकड़
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि स्थानीय बदमाशों के होने की आशंका है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुराने बदमाशों का भी पता लगाया जा रहा है। नई उम्र के बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। लूट का अपराध कायम कर पुलिस हर तरह के प्रयास कर रही है ताकि जल्द ही अपराधी पकड़ में आ सकें।
Published on:
26 Aug 2021 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
