
Gang came from Jabalpur to pocket the convoy of BJYM
सतना. भाजयुमों प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार के काफिले में जेब काटने के लिए जबलपुर से एक गिरोह कार में सवार होकर आया था। इस गिरोह के सदस्यों ने भाजयुमों के कई कार्यकर्ता और युवकों की जेब पर हाथ साफ किया है। मैहर से सतना शहर तक जेब कटती गई। जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने काफिले के बीच से जेबकतरों को पकडऩा शुरू किया। भीड़ के बीच युवकों ने ही जेब काटने वाले पुलिस को पकड़ कर दिए। एक एक कर सात जेब कतरे पकड़े गए जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाही की है।
पुलिस का कहना है कि 17 अगस्त मंगलवार को सतना जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार आए थे। उनके काफिले में भीड़ थी और जगह-जगह स्वागत के लिए लोग इकट्ठा थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए जबलपुर की शातिर जेब कतरों की गैंग मैहर से ही भीड़ में शामिल होकर चलने लगी। जेब कटने का पता चलते ही मैहर और कोलगवां और यातायात पुलिस ने कुछ युवकों की मदद से सात जेबकतरे पकड़े।
नंबर बदल कर लाए थे कार
जबलपुर से जेबकतरों के पास एक कार मिली है। इस कार में एमपी 19 सीए 7600 नंबर की प्लेट लगी थी। पुलिस को आशंका है कि यह नंबर प्लेट फर्जी लगाई गई है जिसकी जांच की जा रही है। इनके पास से 13 हजार 500 रुपए नकद, 11 पर्स और कुछ मोबाइल फोन मिले हैं। कोलगवां थाना से सभी आरोपियों को कार्रवाही के लिए मैहर कोतवाली भेज दिया है। मैहर में पारसनाथ तिवारी समेत कई लोगों ने जेबकटी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
यह हैं आरोपी
पकड़े गए जेबकतरों में मोहम्मद सुलतान पुत्र मोहम्मद इजराइल (29) निवासी आजादनगर मोहरिया थाना हनुमानताल जबलपुर, गोलू उर्फ वसीम पुत्र मोहमद हनीफ (23) निवासी मोतीनाला सिरसातले थाना गोहलपुर जबलपुर, जुबेर उर्फ जुनैद पुत्र अब्दुल रशीद (34) निवासी सिरसातले थाना गोहलपुर जिला जबलपुर, मोहम्मद मुस्तफा पुत्र मोहम्मद शफी (28) निवासी खजुरी बाईपास थाना गोहलपुर जिला जबलपुर, शहजाद पुत्र सलीम (38) निवासी गाजी नगर थाना गोहलपुर जिला जबलपुर, जलील अहमद पुत्र खलील अहमद (44) निवासी गाजी नगर 10 नल थाना गोहलपुर जिला जबलपुर, मोहम्मद सद्दाम पुत्र मोहम्मद मुल्ला (22) निवासी रद्दी चौक थाना गोहलपुर जिला जबलपुर शामिल हैं।

Published on:
19 Aug 2021 12:44 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
