
Murder Demo pic
सतना. ताला थाना क्षेत्र में रामगढ़ से पपरा गांव को जाने वाले रास्ते में सड़क से दूर कुछ जलता दिखा। गांव वाले नजदीक पहुंचे तो देखकर होश उड़ गए। एक महिला का शव यहां धधक रहा था। देखते ही खबर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो आस पास का क्षेत्र सुरक्षित कर जांच शुरू करते हुए आला अधिकारियों को सूचना भेजी। एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन, डीएसपी किरण किरो जिला मुख्यालय से रवाना हुए और रीवा से फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला को टीम के साथ आने के लिए कहा।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। तब भी शव सुलग रहा था। मृतका के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। फॉरेंसिक टीम ने जांच करते हुए अंदाजा लगाया है कि मृतका की एम्र करीब 30 वर्ष होगी। उसने दोनों हाथ में प्लास्टिक की चार चार चूड़ी और दो कंगन पहने हुए थे। कान में बाली, पैर में बिछिया, पायल भी थे। एक हाथ पर विष्णु लिखा हुआ है। लाल हरे रंग की साड़ी पहने हुए थी और चेहरे पर गुलाबी स्टॉल डला था। आस पास जांच करने पर शव घसीटने के निशान भी मिले हैं। रासते से करीब 60 फिट अंदर झाडि़यों में मिले सुलगते शव पर एक प्लास्टिक का ढक्कन भी मिला जो किसी बोतल या कुप्पी का हो सकता है।
दूसरी ओर मिला मोबाइल
शव के पास सड़क के दूसरी ओर एक कीपैड मोबाइल फोन टूटा हुआ मिला है। आशंका है कि फोन मृतका का हो सकता है। शव के पास ही बेल्ट का एक बक्कल भी पुलिस को मिला है। इस सनसनीखेज मामले में जांच के लिए ताला क्षेत्र में काम कर चुके एसआइ बीएल रावत और एपी मिश्रा को बुलाया गया है। ताकि बारीकी से विवेचना कर आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
Published on:
19 Aug 2021 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
