31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यवसायी को अगवा कर मांगी रंगदारी, डंडो से पीटा, थूक चटवाया

नागौद थाना पुलिस ने लिखी एनसीआर, एसपी के पास फरियादी पहुंचा तो हुई एफआरआर, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10- 10 हजार का इनाम घोषित, सीधी जिले में मुख्य आरोपी समेत दो पकड़े गए

2 min read
Google source verification
Kidnapped and asked for extortion, beaten with sticks, got spit

Kidnapped and asked for extortion, beaten with sticks, got spit

सतना. रंगदारी वसूलने के लिए ट्रेडर्स व्यवसाय करने वाले एक व्यवसायी को बीच रास्ते से कार सवार चार लोगों ने अगवा कर लिया। उसे डंडों से पीटते हुए धमका कर थूक चटवाया और पैर पड़वाए। इस तरह सारी हदें अपराधियों ने पार कर दीं। पीडि़त जब नागौद कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने असंज्ञेय अपराध मानते हुए धारा 155 के तहत एनसीआर दर्ज करते हुए फरियादी को चलता कर दिया। दो दिन बाद जब पीडि़त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा तो मामले की हकीकत सामने आई। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने गंभीरता से लेते हुए अपहरण, रंगदारी और जान से मारने की धमकी के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध कराया। चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
एडिशनल एसपी से फरियाद
पीडि़त संतोष पाण्डेय पुत्र दोलत राम पाण्डेय (33) निवासी उरदान थाना नागौद मंगलवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। उसने एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन को अपना आदेन देकर हकीकत बताई और वह वीडियो भी दिखाया जिसमें आरोपियों की हरकत थी। फरियादी ने यह भी बताया कि वह १५ अगस्त की दोपहर सवा 1 बजे नागौद कोतवाली अपने भाई अवधेश पाण्डेय के साथ गया था। जहां पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया लेकिन उसकी रिपोर्ट सही नहीं लिखी गई।
सतना के व्यापारी ने भेजे गुण्डे
फरियादी का आरोप है कि वह पूर्व में खेरमाई रोड सतना के रोहित अग्रवाल से सामान लेता था। जब उसने बंद कर दिया तो रोहित ने पैसा वसूली के लिए गुण्डे भेजे। फरियादी संतोष का आरोप है किशशांक सिंह और उसके साथिी डेढ़ लाख रुपए की वसूली के लिए आए और दो लाख रुपए मांगने लगे। नहीं देने पर गोली मार देने और काटर कर नदी में फेंकने के लिए धमकाया।
चौराहे से उठा ले गए
फरियादी का कहना है कि वह अपना सामान लेकर घर की ओर जा रहा था तभी शशांक निवासी सुनौरा अपने तीन साथियों े साथ आया और पकड़ लिया। जबरन कार में बैठाकर बल्लाधार कचलोहा के पास ले जाकर डंडो से पीटा। जमीन में थूक कर चटवाया। पैर पड़वाए और जान से मारने को धमकाते रहे। आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया और फिर दो लाख रुपए देने को कहा।
एसपी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस
इस तरह के घटनाक्रम को अपने तरीके से बदल देने वाली नागौद थाना पुलिस तक हरकत में आई जब सोशल मीडिया पर आरोपियों की शर्मनाक हरकतों का वीडियो वायरल होकर मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया। एसपी के निर्देश के बाद नागौद कोतवाली पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं जब पुलिस ने एनसीआर किया है। इस तरह के प्रकरण आए दिन आते हैं।
सीधी में पकड़ गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव की सक्रिय और चुस्त पुलिसिंग के कारण चंद घंटों में ही अरोीप सीधी जिले में पकड़ लिए गए। कोतवाली सीधी प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा की मदद से सतना पुलिस ने मुख्य आरोपी शशांक सिंह बघेल और उसके साथी विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके कबजे से घटना में प्रयुक्त कार एमपी 19 सीसी 6875 भी जब्त कर ली गई है। सतना पुलिस की टीम आरोपियों को लेने रवाना कर दी गई है।
वर्जन...
इस संवेदनशील घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपी शशांक बघेल व उसके तीन साथियों के खिलाफ थाना नागौद में धारा 365, 386, 341, 294, 323, 500, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपिया गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर १० हजार रुपए का नकद इनाम घोषित किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।
- धर्मवीर सिंह यादव, एसपी, सतना