31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर कर रहा था चेम्बर में अश्लील हरकत, बेटा पहुंचा तो नर्स को जड़ दिए थप्पड़

पुष्पांजलि नर्सिग होम का मामला, नर्स की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
fake_doctor_arrested.jpg

Doctor was doing obscene act in the chamber

सतना. शहर के बस स्टैण्ड स्थित पुष्पांजलि नर्सिंग होम का संचालक चेम्बर में नर्स के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। जब संचालक का बेटा पहुंचा तो चेम्बर खुलवाते हुए उसने नर्स को ही थप्पड़ जडऩा शुरू कर दिया। खुद को बचाते हुए नर्स भागी और कोलगवां थाना पहुंची। जहां उसकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। हालांकि दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुटी है।
पुलिस से पता चला है कि नादन देहात थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नर्स पुष्पांजलि नर्सिंग होम में काम करती थी। १५ अगस्त की सुबह करीब ११ बजे यहां के संचालक डॉ. परेश सिंह ने नर्स को चेम्बर में बुलाया और अश्लील हरकत करने लगे। भनक पाकर डॉ. परेश का पुत्र सिद्धार्थ सिंह उर्फ यश पहुंचा तो उसे खटखटाने पर काफी देर बाद चेम्बर का दरवाजा खुला। अंदर जाते ही वहां पिता के साथ नर्स को देख सिद्धार्थ ने नर्स को थप्पड़ जडऩा शुरू कर दिया। नर्स यहां से खुद को बचाते हुए नर्सिंग होम से भागी और फिर उसने कोलगवां थाना में शिकायत की। जहां पुलिस ने उसके लिखित आवेदन पर आइपीसी की धारा 354, 354क, 342, 323, 34 के तहत अपराध कायम किया है। इस अपराध में नर्सिंग होम संचालक डॉ. परेश सिंह और उसके बेटे सिद्धार्थ उर्फ यश को आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि सोमवार को केस डायरी अदालत भेजते हुए पीडि़ता के बयान धारा 164 के तहत कराए गए हैं।