22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक में चोरी-गैस कटर से काटी तिजोरी, रोशनदान और दरवाजे

चोरों ने 8 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोरों ने गैस कटर के माध्यम से रोशन, दरवाजे और तिजोरी को काटकर पैसा चोरी किया है, आश्चर्य की बात तो यह है कि चोरों ने गैस कटर से सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया है, हालांकि एक कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है।

2 min read
Google source verification
बैंक में चोरी-गैस कटर से काटी तिजोरी, रोशनदान और दरवाजे

बैंक में चोरी-गैस कटर से काटी तिजोरी, रोशनदान और दरवाजे

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित एक बैंक में चोरों ने 8 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोरों ने गैस कटर के माध्यम से रोशन, दरवाजे और तिजोरी को काटकर पैसा चोरी किया है, आश्चर्य की बात तो यह है कि चोरों ने गैस कटर से सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया है, हालांकि एक कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है।

जिले के अमदरा थाना इलाके के नेशनल हाइवे 30 लगे हुए गांव कुसेड़ी में संचालित मध्यांचल ग्रामीण बैंक की शाखा में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर बैंक की तिजोरी में रखे 8 लाख पार कर दिए। यह सनसनीखेज वारदात शनिवार-रविवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी रविवार देर शाम पता चलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह पहुंचे और रीवा की फॉरेंसिक टीम ने भी बारीकी से घटनास्थल को स्कैन किया।

यह भी पढ़ें : पत्नी को दुकान खुलाने पति बन गया चोर

बताया जा रहा है कि दो से तीन की संख्या में अज्ञात बदमाश बैंक के पीछे खेत से लगी दीवार पर सीढ़ी रखकर रोशनदान तक पहुंचे, यहां गैस कटर से रोशनदान काटकर अंदर दाखिल हो गए। तिजोरी तक पहुंचने से पहले अज्ञात बदमाशों ने दो कमरों के दरवाजे भी गैस कटर से काटे। इसके पहले उनके सामने जो भी सीसीटीवी कैमरे आए सभी को गैस कटर से नष्ट कर दिया। एक सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश कैद हुआ है लेकिन वह कैमरे से चेहरा छुपाता रहा, जिससे साफ है कि बदमाशों को बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी। इससे साफ पता चल रहा है कि वारदात को पूरी तरह से प्लानिंग करके अंजाम दिया गया है। पुलिस बैंक मैनेजर सहित सभी कर्मचारियों और क्षेत्र के बदमाशों से पूछताछ कर रही है। अज्ञात चोंरो को पकडऩे पुलिस की 6 टीमें बनाई गई हैं।