
सतना। मैहर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जेल से छूटे एक आरोपी ने बदला लेने के लिए सरहंगों के साथ एक महिला के घर में घुसकर मारपीट (thief beaten woman ) की और घसीटकर बाहर ले आया। इसके बाद उसे अर्धनग्न (rotated in half-naked condition) कर पूरे गांव में घुमाया। पीडि़त महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना शनिवार शाम साढ़े पांच बजे की है। पुलिस ने मामले में गांव के ऋषिकेश पटेल, शिवकुमार पटेल व महेंद्र पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों आरोपी फरार हैं। बताया गया कि महिला ने कुछ दिन पहले आरोपी ऋषिकेश को चोरी के आरोप में पुलिस से पकड़वा दिया था, वह इसी का बदला लेने पहुंचा था। महिला के पति का कहना है कि दो घंटे तक उसे गांव में घुमाया (rotated in half-naked condition) गया।
महिला के अनुसार गांव का ऋषिकेश पटेल अपने चार साथियों के साथ छह अक्टूबर की रात घर में चोरी करने घुसा था। रात करीब दो बजे आवाज सुनकर मेरी और पति की नींद खुल गई, जिससे तीन लोग तो भाग गए। उन्होंने ऋषिकेश को पकड़ लिया और डायल 100 को सूचना दे दी। पुलिस ऋषिकेश को ले गई। शनिवार शाम ऋषिकेश छूटकर आया और साथियों के साथ दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और मारपीट (thief beaten woman) करने लगा। उसने मुझे घसीटकर घर से बाहर ले गया। मेरी साड़ी उतार दी और मुझे पूरे गांव में घुमाया। ऋषिकेश के साथ उसके समाज की महिलाओं समेत लगभग 50 लोग थे। मेरे जेठ ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर आई तब मुझे बचाया गया।
पूर्व सरपंच बोले- सुना है गांव में ऐसी घटना हुई है
रविवार दोपहर मैहर टीआई संतोष तिवारी बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने यहां पूछताछ की तो पता चला कि ऋषिकेश ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला के साथ ये हरकत की है। वारदात में युवा, पुरुष, महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थीं। गांव के पूर्व सरपंच कामता प्रसाद पटेल ने पुलिस को बताया कि सुना है कि गांव में ऐसी घटना हुई है।
विरोध करने पर भगाया
एक अन्य ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि करीब 50 लोगों ने मिलकर महिला के साथ ये हरकत की है। उसने बताया कि ऋषिकेश पटेल, महेंद्र पटेल, शिवकुमार पटेल, अमृतलाल पटेल, शोभा पटेल, सुलोचना पटेल, भागवती पटेल समेत लगभग आधा सैकड़ा लोग घटना में शामिल थे। ग्रामीण ने बताया कि मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, लेकिन आरोपितों ने मुझे गाली देकर भगा दिया था।
मैहर टीआई संतोष तिवारी ने बताया कि महिला के साथ मारपीट के मामले में शनिवार की रात ही एफआइआर दर्ज कर ली गई थी। जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपों की भी जांच की जा रही है। तीन लोगों को हिरासत में लिया है। शेष की तलाश की जा रही है।
वहीं एसपी सतना आशुतोष गुप्ता का कहना है कि महिला को अर्धनग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है। मैहर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं। आरोपितों की तलाश जारी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
09 Oct 2022 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
