सतना। ताला थाना इलाके के धोबहट गांव में बुधवार की दोपहर तीन किसानों ने पेड़ पर चढ़कर गले में फांसी का फंदा डाल लिया। जिस खलिहान के पेड़ पर किसान फंदा डालकर बैठे थे, उसके नीचे उनकी फसल रखी थी। किसानों का कहना था कि खलिहान में कई दिनों से उनकी धान रखी हुई है, लेकिन खरीदी नहीं हो रही। पेड़ पर फंदे के साथ किसानों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार व चौकी प्रभारी ने किसी तरह किसानों को समझा कर नीचे उतारा।
16 दिन से रखी है धान
फंदा लेकर पेड़ पर चढ़े किसान बैजनाथ सिंह का कहना है कि 16 दिन से धान पड़ी हुई है लेकिन खरीदी नहीं हो रही। मजदूरों को देने के लिए पैसे नहीं हैं। इसी बात से परेशान होकर जब कुछ नहीं सूझा तो पेड़ पर चढ़कर फंदा डाल लिया। किसान विश्वनाथ का कहना है कि जुताई-बुवाई की उधारी चुकानी है। फसल नहीं बिकने से परेशान हैं। चौकी प्रभारी एसएस दीपांकर ने बताया कि किसानों को समझाइश देकर नीचे सकुशल उतार लिया गया था।
सन्नेही में है खरीदी केंद्र
अमरपाटन तहसील के धोबहट गांव में कुछ किसान एक खलिहान में काफी मात्रा में धान रखे हुए हैं। धोबहट में फसल खरीदी केंद्र नहीं है। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि सन्नेही में खरीदी केंद्र है। किसानों का कहना है कि हर साल धोबहट में फसल बेचते थे तो इस बार भी यहीं से सरकार खरीदी करे।