19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार 2 बाइक खड़े ट्रक में जा घुसी, 3 लोगों की मौत, एक गंभीर

- पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शुरू की कार्रवाई - आरोप आधे से अधिक सड़क को घेरकर खड़ा था ट्रक

2 min read
Google source verification

सतना

image

Deepesh Tiwari

Feb 03, 2023

accident_in_satna.png

सतना। मध्यप्रदेश के सतना में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 बाइक सवारों की मौत हो गई है। जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गए है।

जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थान क्षेत्र का है। यहां एक खड़े ट्रक में पीछे से आईं तेज रफ्तार 2 बाइक जा टकराई, जिससे 3 बाइक सवारों की मौत हो गई है। वहीं गंभीर हालत में एक घायल युवक को जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

सामने आ रही सूचना क अनुसार पहली बाइक पर सतना से खामा खूजा ग्राम की ओर अवधेश चौधरी और विवेक चौधरी जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं, दूसरी बाइक में बाइक सवार रामनरेश बुनकर (उम्र 45 वर्ष) और रामप्रकाश कुशवाहा (उम्र 35 वर्ष) कोठी कस्बे से शादी का कार्ड बांट कर सतना की ओर आ रहे थे कि तभी वही भी उसी खड़े ट्रक में जा घुसे। घटना में रामनरेश बुनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रामप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया।

सड़क पर खड़ा ट्रक तीन लोगों की मौत की वजह बन गया, बताया जा रहा है कि ट्रक पास के ही मिलर से निकल कर आया था और ट्रक चालक ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर वहां से जा चुका था। चित्रकूट और कोठी स्टेट हाईवे में यह ट्रक खड़ा था और इसी दौरान ट्रक ने आधे से अधिक सड़क को घेर रखा था, जिसकी वजह से तीन लोगों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।