
सतना। मध्यप्रदेश के सतना में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 बाइक सवारों की मौत हो गई है। जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थान क्षेत्र का है। यहां एक खड़े ट्रक में पीछे से आईं तेज रफ्तार 2 बाइक जा टकराई, जिससे 3 बाइक सवारों की मौत हो गई है। वहीं गंभीर हालत में एक घायल युवक को जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।
सामने आ रही सूचना क अनुसार पहली बाइक पर सतना से खामा खूजा ग्राम की ओर अवधेश चौधरी और विवेक चौधरी जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं, दूसरी बाइक में बाइक सवार रामनरेश बुनकर (उम्र 45 वर्ष) और रामप्रकाश कुशवाहा (उम्र 35 वर्ष) कोठी कस्बे से शादी का कार्ड बांट कर सतना की ओर आ रहे थे कि तभी वही भी उसी खड़े ट्रक में जा घुसे। घटना में रामनरेश बुनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रामप्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया।
सड़क पर खड़ा ट्रक तीन लोगों की मौत की वजह बन गया, बताया जा रहा है कि ट्रक पास के ही मिलर से निकल कर आया था और ट्रक चालक ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर वहां से जा चुका था। चित्रकूट और कोठी स्टेट हाईवे में यह ट्रक खड़ा था और इसी दौरान ट्रक ने आधे से अधिक सड़क को घेर रखा था, जिसकी वजह से तीन लोगों की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
Published on:
03 Feb 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
