
Three thieves sent to jail by police
सतना. कोलगवां थाना पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भेजा है। इनमें एक आरोपी को शुक्रवार की दोपहर पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को दिया था। जबकि दो आरोपी लोहे की छड़ चोरी करते पकड़े गए।
पुलिस के अनुसार, फरियादी मुकेश श्रीवास्तव निवासी कोलगवां मोहल्ला की रिपोर्ट पर आरोपी नारेन्द्र द्विवेदी पुत्र रामार्चा द्विवेदी निवासी जोकिहा थाना गुढ़ जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 454, 380 के तहत मुकद्मा कायम कर कार्रवाही की गई है। इसी तरह धवारी निवासी शैलेश शर्मा पुत्र वेद नारायण शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि उन्होंने भरहुत नगर की घनश्याम विहार कॉलोनी में स्कूल बनाने का ठेका लिया है। इसकी सुरक्षा के लिए गंगा प्रसाद चौधरी निवासी वैशाली बिहार को लगाया था। यहां से लोहे की छड़ व अन्य सामान चोरी हो गया। इस शिकायत पर कार्रवाही करते हुए चौकीदार के पुत्र आरोपी सुरेन्द्र चौधरी पुत्र गंगा प्रसाद (19) व अमृत लाल केवट पुत्र मोतीलाल केवट (19) निवासी कृपालपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई लोहे की छड़ बरामद करते हुए दोनों पर आइपीसी की धारा 379 के तहत कार्रवाही की गई।
दोगुना मशरूका बरामद
मोलगवां मोहल्ला में मुकेश श्रीवास्तव के यहां हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट में पांच हजार रुपए की संपत्ति चोरी होना दर्ज किया है। जबकि चोर को पकडऩे के बाद इसके कब्जे से छह हजार रुपए के बर्तन और ४००० रुपए नकद बरामदगी बताई गई है।

Published on:
18 May 2019 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
