
Sidhi police harassment
रीवा। रीवा में रहकर एमएससी की पढ़ाई करने वाले सीधी जिले के छात्र ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मामले में सीधी जिले के चुरहट थाने की मोहनिया चौकी पुलिस पर प्रताडऩा के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। परिजन ने कहा कि प्रेम-प्रसंग के मामले में प्रकरण दर्ज किए बगैर पुलिस छात्र को पकड़ लाई और कपड़े उतरवाकर सुबह से शाम तक चौकी में बैठाए रखा, जिससे आहत छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बताया गया कि मोहनिया चौकी के भेलकी निवासी विकास तिवारी पिता रमेश तिवारी रीवा में रहकर एमएससी की पढ़ाई करता था। युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चलता था। परिजनों ने युवती की शादी दूसरे जगह तय की थी, जिस पर उसने इंकार कर दिया था। इससे नाराज युवती के परिजनों ने छात्र के खिलाफ शिकायत कर दी थी। मामले में मोहनिया चौकी पुलिस मामला दर्ज किए बगैर ही छात्र को पकड़ लाई थी। आरोप है कि छात्र के कपड़े उतरवाकर उसे सुबह से शाम तक चौकी में बैठाए रखा और छोडऩे के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी। बाद में बीस हजार रुपए लेने के बाद छात्र को छोड़ा था। परिजनों के मुताबिक, लड़की के घर वाले भी लगातार उसे फोन पर धमकियां दे रहे थे। पुलिस की प्रताडऩा से तंग आकर छात्र ने रीवा के चोरहटा थाने के धौचट नहर के समीप रात में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। रेलवे कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
हंगामे की स्थिति के मद्देनजर तैनात किया पुलिस बल
रीवा में युवक द्वारा आत्महत्या की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। मोहनिया में हंगामे की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, हालांकि ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हुई। बाद युवक का शव पहुंचने के बाद पुलिस की बल की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कराया गया।
कराई जाएगी जांच
पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। लड़की पक्ष की शिकायत पर दोनों पक्षों को मोहनिया चौकी में बुलाकर समझाइश दी गई थी, इसके बाद छोड़ दिया गया था। परिजनों द्वारा पुलिस प्रताडऩा के आरोप लगाए गए हैं, इसकी जांच कराई जाएगी, जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
अंजुलता पटेल, एएसपी सीधी
Published on:
28 May 2022 02:44 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
