मिली जानकारी के मुताबिक, गनपत संदिडिय़ा कृषि उपज मंडी में विनायक ट्रेडि़ंग कंपनी के गल्ला व्यापारी है। जो शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कृष्णनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से 4.90 लाख रुपए निकालकर मार्केट की ओर जा रहे थे। जैसे ही पशुचिकित्सालय के पास पहुंचे तो बैंक से फोन आया कि आपके पास दो हजार रुपए ज्यादा चले गए है। जिससे गल्ला व्यापारी बैंक की ओर जाने लगा। तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उसका रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकले। व्यापारी के साथ दिनदहाड लूट की घटना के शहर में सनाका खिच गया। सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने नकाबंदी कर मामले की जांच में जुट गई है।