
सतना . पटवारियों के तबादले के बाद सचिवों की तबादला सूची जारी की गई है। प्रभारी मंत्री की अनुशंसा के बाद जिला स्तर पर 40 सचिव इधर से उधर किए गए हैं।
जनपद नागौद
जनपद पंचायत नागौद के जिन सचिवों को स्थानान्तरित किया गया है उनमें सचिव यादव को पनगरा से बाबूपुर सोहावल, केके गौतम को जसो से पवैया सोहावल, बाल गोविंद पटेल को कोटा नंबर १ से खुटहा मझगवां, यादवेन्द्र सिंह को दुरेहा से सोहौला सोहावल तथा शैलेन्द्र पाठक को जादवपुर से बरा मझगवां भेजा गया है।
जनपद उचेहरा
जनपद पंचायत उचेहरा के जिन सचिवों को स्थानान्तरित किया गया है उनमें प्रदीप सिंह को अकहा से गोबरांव खुर्द, माधव सिंह को गोबरांव खुर्द से रमपुरवा, ज्ञानेन्द्र सिंह को इचौल से पथरौधा, सरस्वतीचरण सोनी को रमपुरवा से सेमरी, बुद्धदेव मिश्रा को सेमरी से अकहा, शीतेन्द्र प्रताप सिंह को सहिजना उबारी से सेमरी दुबे, स्वर्ण प्रताप सिंह को सेमरी दुबे से सहिजना उबारी, अरविन्द तिवारी को खूझा से देवगुना तथा बृजेश तिवारी को पतौरा से इचौल स्थानान्तरित किया गया है।
मझगवां जनपद
जनपद पंचायत मझगवां के जिन सचिवों को इधर से उधर किया गया है उनमें धनेज गर्ग को पुतरीचुवा से प्रतापपुर, श्रीपाल लोधी को करौंदीकला से हरदी, श्रवण कुमार चतुर्वेदी को हरदी से करौदीकला, नवल किशोर पटेल को रानीपुर से सेजवार, शिवमोहन सिंह को भियामऊ से रानीपुर भेजा गया है।
अमरपाटन जनपद
जनपद पंचायत अमरपाटन के जिन सचिवों को इधर से उधर किया गया है उनमें वीरेन्द्र पाण्डेय को मौहरिया लालन से लालपुर , मुन्नालाल अग्रवाल को जपं अमरपाटन से सुआ, सियाशरण वर्मा को सुआ से मढ़ी अजवाईन, रामराज गुप्ता को मढ़ी अजवाइन से मौहरिया लालन, महेश त्रिपाठी को जपं अमरपाटन से पैपखरा, नकछेदीलाल सेन को पैपखरा से करहीलामी भेजा गया है।
जनपद रामपुर बाघेलान
रामपुर जनपद पंचायत के तेजभान सिंह को कंदवा से रघुनाथपुर, विजय सिंह को गोरइया से कंदवा, देवेन्द्र सिंह को रजरवार से अकौना, चंद्रकांत पाण्डेय को अकौना से रजरवार स्थानान्तरित किया गया है।
रामनगर जनपद
रामनगर जनपद में दो पंचायत सचिव इधर से उधर किये गए हैं। इनमें देवेन्द्र गुप्ता को सुलखमा से देवरा मोलहाई तथा संतोष तिवारी को हरदुआ से गोरसरी भेजा गया है।
मैहर जनपद
जनपद पंचायत मैहर के 8 सचिवों को इधर से उधर किया गया है। इनमें चंद्रपाल द्विवेदी को दुबेही से कोटा नंबर नागौद, खुशीलाल गर्ग को जरियारी से झुकेही, सुनील पटेल को करौंदी उपाध्याय से रिवारा, अनुपम गुप्ता को रिवारा से करौंदी उपाध्याय, महिपाल सिंह को बराखुर्द से धनवाही, बाबूलाल कुशवाहा को जमताल से बराखुर्द, प्रदीप नामदेव को वंशीपुर से जसो नागौद, बुद्धिलाल चौधरी को डेल्हा से जमताल स्थनान्तरित किया गया है।
सोहावल में सबसे कम
जनपद पंचायत सोहावल के सबसे कम सिर्फ एक सचिव को स्थानान्तरित किया गया है। इनमें मनसुखलाल रवि को पवैया से बेला स्थानांतरित किया गया है।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों के तबादले
जिपं सीईओ ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें विकसिता साकेत को जनपद पंचायत उचेहरा से जनपद पंचायत मझगवां, रामजी सिंह को जनपद पंचायत मझगवां से जनपद पंचायत उचेहरा, शिव कुमार पटेल को जनपद रामनगर से जनपद रामपुर बाघेलान स्थानान्तरित किया गया है।
Published on:
12 Mar 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
